IND vs ENG 5th Test Live: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, बुमराह की अगुवाई में इतिहास रचने उतरेगा भारत


02:30 PM, 01-Jul-2022

IND vs ENG Live: इंग्लैंड ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। 

इंग्लैंड: एलेक्स लीस, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), मैथ्यू पॉट्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच, जेम्स एंडरसन।

02:30 PM, 01-Jul-2022

IND vs ENG Live: आंकड़ो में भारत बनाम इंग्लैंड

एजबेस्टन में भारतीय टीम 1967 से लेकर 2018 के बीच कुल सात टेस्ट मैच खेल चुकी है। इनमें से छह मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, 1986 में एक मैच ड्रॉ हुआ था। छह में से तीन बार तो भारत को पारी से हार का सामना करना पड़ा है, जबकि बाकी तीन हार 132 रन, आठ विकेट और 31 रन के अंतर से हुई हैं। 2018 में मिली हार ही एकमात्र ऐसी हार थी, जहां भारत के पास जीत का मौका था। इसके अलावा बाकी मैचों में इंग्लैंड पूरी तरह भारत पर हावी रहा है।

02:29 PM, 01-Jul-2022

IND vs ENG Live: एजबेस्टन में भारत का खराब रिकॉर्ड

टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम भारत पर हावी रही है। दोनों टीमों के बीच 130 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इनमें से 49 मैच इंग्लैंड और 31 मैच भारत के नाम रहे हैं। 50 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए। वहीं, इंग्लैंड के धरती में दोनों टीमों ने 65 मैच खेले हैं। भारत इनमें से सिर्फ नौ मैच जीत पाया है, जबकि इंग्लैंड ने 34 मैच अपने नाम किए हैं। 22 मैच ड्रॉ रहे हैं। 

02:26 PM, 01-Jul-2022

IND vs ENG Live: भारत सीरीज में 2-1 से आगे

टीम इंडिया पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है। आखिरी मैच जीतने या ड्रॉ कराने पर भारत यह सीरीज अपने नाम करेगा। वहीं, इंग्लैंड की टीम आखिरी मैच जीतकर सीरीज 2-2 से बराबर करना चाहेगी। हालांकि, एजबेस्टन में भारत का रिकॉर्ड बेहद खराब है और यह सीरीज जीतने के लिए टीम इंडिया को इतिहास बदलना होगा। 

02:16 PM, 01-Jul-2022

IND vs ENG 5th Test Live: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, बुमराह की अगुवाई में इतिहास रचने उतरेगा भारत

नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। भारत और इंग्लैंड के बीच अधूरी टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच एजबेस्टन के मैदान में खेला जा रहा है। पांच मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 2-1 के अंतर से आगे है। अब जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में टीम इंडिया यह मैच जीतने या ड्रॉ कराने की कोशिश करेगी। ऐसा होने पर भारत 15 साल बाद इंग्लैंड की जमीन पर टेस्ट सीरीज जीत लेगा। वहीं, इंग्लैंड यह मैच जीतकर सीरीज 2-2 के साथ ड्रॉ पर खत्म करना चाहेगा। 

इससे पहले भारत ने 2007 में इंग्लैंड की धरती पर कोई टेस्ट सीरीज जीती थी। उस समय द्रविड़ की कप्तानी में टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज 1-0 के अंतर से अपने नाम की थी।



Source link

Enable Notifications OK No thanks