IND vs IRE Dream 11 Tips: दूसरे टी20 में ज्यादा अंक दिला सकते हैं पंड्या-टेक्टर, इन 11 खिलाड़ियों पर लगा सकते हैं दांव


नई दिल्ली. भारतीय टीम हार्दिक पंड्या की अगुवाई में आयरलैंड के खिलाफ दो टी20 मैचों की सीरीज में दूसरे और आखिरी मुकाबले में मंगलवार (28 जून) को डबलिन में भिड़ेगी. बारिश से प्रभावित पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने मेजबान टीम को सात विकेट से शिकस्त दी थी. पहले मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ पूरी तरह फिट नहीं होने की वजह से बल्लेबाजी करने नहीं उतरे थे. दूसरे मुकाबले में उनके फिट रहने पर टीम में बदलाव की संभावना है. अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में पूरी मजबूत टीम उतारी जानी है. लिहाजा आयरलैंड के खिलाफ यह मैच युवा खिलाड़ियों के पास अपनी क्षमता दिखाने का अवसर है.

उमरान खान और हैरी टेक्टर पर रहेंगी नजरें
तेज गेंदबाज उमरान मलिक इस मौके को जरूर भुनाना चाहेंगे. उनका आकलन रविवार के मैच में महंगे रहे एक ओवर के दम पर करना सही नहीं होगा. वह पारी का छठा ओवर था और हैरी टेक्टर ने उमरान की रफ्तार का पूरा फायदा उठाया. भारतीय गेंदबाजों को टेक्टर के बल्ले पर अंकुश लगाना होगा जो T20 क्रिकेट में बेखौफ बल्लेबाजी के लिए मशहूर हो रहे हैं

India vs Ireland Dream 11

कप्तान- हार्दिक पंड्या

उपकप्तान- पॉल स्टर्लिंग

विकेटकीपर-ईशान किशन

बल्लेबाज- हैरी टेक्टर, एंड्रयू बॉलबर्नी, दिनेश कार्तिक

ऑलराउंडर- कर्टिस कैंपर, दीपक हुडा

गेंदबाज- भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, क्रेग यंग

भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग 11: ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), दीपक हुडा, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, आवेश  खान, उमरान मलिक, और युजवेंद्र चहल.

भारत और आयरलैंड के बीच कब और कहां खेला जाएगा दूसरा टी20, ऐसे देखें लाइव

आयरलैंड की संभावित प्लेइंग 11: पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), गैरेथ डेलानी, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), कर्टिस कैंपर, एंडी मैकब्राइन, जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, बैरी मैकार्थी और जोशुआ लिटिल.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

भारत: हार्दिक पंड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.

आयरलैंड: एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), मार्क अडायर, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, स्टीफन डोहेनी, जोश लिटिल, एंड्रयू मैकब्राइन, बैरी मैकार्थी, कॉनर ओल्फर्ट, पॉल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, क्रेग यंग.

Tags: Deepak Hooda, Dream 11, Hardik Pandya, Ireland, Team india

image Source

Enable Notifications OK No thanks