IND vs PAK: पाकिस्तान के स्टार रिजवान का बड़ा बयान, कहा- दोनों देशों के खिलाड़ी एक-दूसरे के खिलाफ खेलना चाहते हैं


स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शक्तिराज सिंह
Updated Fri, 03 Jun 2022 12:42 PM IST

ख़बर सुनें

पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ी एक-दूसरे के खिलाफ खेलना चाहते हैं, लेकिन राजनीतिक कारणों की वजह से दोनों देशों के बीच सीरीज नहीं हो पा रही है। भारत और पाकिस्तान की द्विपक्षीय सीरीज साल 2013 में हुई थी, जब पाकिस्तान टीम ने भारत का दौरा किया था। इस दौरे में पाकिस्तान ने भारत के साथ वनडे और टी20 सीरीज खेली थी। इसके बाद से दोनों देशों की टीमें सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट में एक दूसरे के खिलाफ खेल रही हैं। इन दोनों टीमों के बीच आखिरी मैच 2021 टी20 विश्व कप में हुआ था, जब पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था। 

भारत ने आखिरी बार 2005-06 में पाकिस्तान का दौरा किया था। इसके बाद से सुरक्षा कारणों और राजनीतिक तनाव के चलते भारतीय टीम पाकिस्तान में नहीं खेली है। मौजूदा समय में दोनों देशों के रिश्ते काफी खराब हैं और द्विपक्षीय सीरीज की संभावना न के बराबर है। 
हम क्रिकेट के एक परिवार से
वेस्टइंडीज के सात वनडे सीरीज से पहले रिजवान ने कहा “पाकिस्तान और भारत के क्रिकेटर्स एक दूसरे के खिलाफ खेलना चाहते हैं, लेकिन राजनीतिक कारणों की वजह से कुछ भी खिलाड़ियों के हाथ में नहीं है। मैंने पुजारा के साथ क्रिकेट को लेकर काफी  बातचीत की और उनसे काफी कुछ सीखा। खिलाड़ी के रूप में हम बिल्कुल अलग नहीं हैं। हम क्रिकेट के एक परिवार से हैं। पुजारा बहुत अच्छे इंसान हैं। मैं उनके ध्यान और लगन की तारीफ करता हूं। इस मामले में मैं यूनिस खान, चेतेश्वर पुजारा और फवाद आलम को इस मामले में सबसे आगे रखता हूं।”

काउंटी क्रिकेट में पुजारा के साथ खेले थे रिजवान
मोहम्मद रिजवान ने हाल ही में पुजारा के साथ काउंटी क्रिकेट खेला था। दोनों ने एक ही मैच में ससेक्स के लिए डेब्यू किया था। पुजारा के लिए काउंटी का यह सीजन शानदार रहा था और चार मैचों में चार शतक लगाकर उन्होंने भारतीय टीम में वापसी की। वहीं, रिजवान ने भी अच्छा खेल दिखाया। डरहम के खिलाफ मैच में दोनों ने ससेक्स के लिए छठे विकेट के लिए 154 रन की साझेदारी की थी। पुजारा ने काउंटी क्रिकेट के इस सीजन में दो दोहरे शतक और दो शतक लगाए। 

विस्तार

पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ी एक-दूसरे के खिलाफ खेलना चाहते हैं, लेकिन राजनीतिक कारणों की वजह से दोनों देशों के बीच सीरीज नहीं हो पा रही है। भारत और पाकिस्तान की द्विपक्षीय सीरीज साल 2013 में हुई थी, जब पाकिस्तान टीम ने भारत का दौरा किया था। इस दौरे में पाकिस्तान ने भारत के साथ वनडे और टी20 सीरीज खेली थी। इसके बाद से दोनों देशों की टीमें सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट में एक दूसरे के खिलाफ खेल रही हैं। इन दोनों टीमों के बीच आखिरी मैच 2021 टी20 विश्व कप में हुआ था, जब पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था। 

भारत ने आखिरी बार 2005-06 में पाकिस्तान का दौरा किया था। इसके बाद से सुरक्षा कारणों और राजनीतिक तनाव के चलते भारतीय टीम पाकिस्तान में नहीं खेली है। मौजूदा समय में दोनों देशों के रिश्ते काफी खराब हैं और द्विपक्षीय सीरीज की संभावना न के बराबर है। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks