Ind vs SA 3rd T20 Probable Playing XI: तीसरे टी20 मैच में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग XI, दो बदलाव संभव


नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम मेहमान दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA 3rd T20) के खिलाफ 5 मैचों की घरेलू सीरीज में लगातार 12 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच जीतकर उतरी थी. टीम इंडिया की नजर लगातार 13 मैच जीतकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने पर लगी थी, लेकिन टेंबा बावुमा की कप्तानी वाली प्रोटियाज टीम ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की अगुआई वाली टीम के मंसूबों पर पानी फेर दिया. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया मौजूदा सीरीज के शुरुआती दोनों टी20 मैच गंवा चुकी है. अब उसके सामने सीरीज बचाने की मुश्किल चुनौती है. दोनों टीमों के बीच तीसरा टी20 मैच मंगलवार को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा.

तीसरे टी20 के लिए हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और कप्तान ऋषभ पंत प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव कर सकते हैं. शुरुआती दो टी20 मैचों में अक्षर पटेल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. अक्षर अपनी स्पिन गेंदबाजी से प्रोटियाज टीम के बल्लेबाजों पर प्रभाव नहीं छोड़ सके. बल्लेबाजी में भी अक्षर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके हैं. अक्षर पटेल ने मौजूदा सीरीज के 2 मैचों में 5 ओवर की गेंदबाजी की है जिसमें उन्होंने 59 रन लुटाकर एक विकेट हासिल किए हैं. ऐसे में उनकी जगह ऑलराउंडर दीपक हुड्डा को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है.

यह भी पढ़ें:IND vs SA 3rd T20 Live Streaming: भारत बनाम साउथ अफ्रीका तीसरे टी20 मैच को ऐसे देख सकते हैं लाइव

Sports News Live Updates: IPL के एक मैच से 107 करोड़ से ज्यादा की कमाई, भारत के सामने T20 सीरीज बचाने की मुश्किल चुनौती

आवेश खान ने 7 ओवर में 52 रन खर्च किए 

दूसरा बदलाव तेज गेंदबाजी में देखने को मिल सकता है. आवेश खान की जगह लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को मौका मिल सकता है. पेसर आवेश खान 2 मैचों में अपनी सात ओवर की गेंदबाजी में 52 रन दिए हैं. इस दौरान उन्हें कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ बल्लेबाजी में नाकाम रहे हैं जबकि कप्तान पंत भी रन के लिए जूझ रहे हैं.

युजवेंद्र चहल 1 विकेट के लिए 75 रन लुटा चुके हैं 

अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल 6.1 ओवर में अभी तक कुल 75 रन खर्च किए हैं जबकि इस दौरान सिर्फ एक विकेट ही ले पाए हैं. पेसर हर्षल पटेल दूसरे टी20 में जरूर इकॉनोमिकल रहे. हालांकि अभी तक वह भी आईपीएल वाली फार्म दिखाने में असफल रहे हैं. अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा निराश किया है.

तीसरे टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI (India Playing XI vs SA):

ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई.

Tags: Avesh khan, Axar patel, Deepak Hooda, Ind vs sa, India vs South Africa, Ravi Bishnoi, Yuzvendra Chahal

image Source

Enable Notifications OK No thanks