IND vs sa world cup 2022 Predicted Playing XI: भारत क्या साउथ अफ्रीका के खिलाफ प्लेइंग 11 में करेगा बदलाव? जानिए


हाइलाइट्स

भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें टी20 विश्व कप में रविवार को भिड़ेंगी
टीम इंडिया की नजर लगातार तीसरी जीत पर होगी
साउथ अफ्रीका की टीम दो में से एक मैच जीती है

नई दिल्ली. रोहित शर्मा एंड कंपनी ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में धमाकेदार शुरुआत की है. टीम इंडिया ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को आखिरी ओवर में हराकर आईसीसी के मेगा टूर्नामेंट में अपनी मौजूदगी दर्ज काराई. इसके बाद भारतीय टीम ने अपने दूसरे मैच में नीदरलैंड्स को मात देकर सेमीफाइनल की दौड़ में खुद को मजबूती से बनाए रखा है. भारत का तीसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) से सामना है. इस मुकाबले को जीतकर टीम इंडिया सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग सुनिश्चित कर लेगी.

रोहित, अक्षर और अश्विन भी लय में लौटे
लगातार दो जीत के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ रविवार (30 अक्टूबर) को खेले जाने वाले मुकाबले में भारत की प्लेइंग इलेवन (Probable India Playing XI vs SA) में बदलाव दिखाई नहीं दे रहा है. भारत ने नीदरलैंड्स को सिडनी में खेले गए मुकाबले में 56 रन से पराजित किया था. इस मुकाबले के जरिए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) , अक्षर पटेल (Axar Patel) और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) भी लय में लौट आए, जो भारतीय टीम के लिए सकारात्मक चीज है.

यह भी पढ़ें:IND vs SA World Cup 2022 Head to Head: भारत बनाम साउथ अफ्रीका… कौन किसपर भारी? क्या कहते हैं आंकड़े

IND v SA world cup 2022 Live Streaming: भारत- साउथ अफ्रीका में भिड़ंत, फ्री में ऐसे देखें लाइव मैच

विराट कोहली ने लगातार दो अर्धशतक ठोके
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का फॉर्म में लौटना टीम इंडिया के लिए शुभ संकेत है. कोहली ने लगातार दो हाफ सेंचुरी जड़कर टूर्नामेंट में विपक्षी टीमों को आगाह किया है. सूर्यकुमार यादव भी शानदार लय में हैं. सूर्यकुमार ने भी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में नाकामी को पीछे छोड़ते हुए नीदरलैंड्स के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की प्लेइंग XI इस प्रकार हो सकती है:
केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली , सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी.

Tags: Ind vs sa, India vs South Africa, T20 World Cup, T20 World Cup 2022, Team india

image Source

Enable Notifications OK No thanks