IND vs SL 2nd Test Live: मधुमक्खियों की वजह से देरी से शुरू हुआ दूसरे दिन का खेल, श्रीलंका ने लगातार दो चौके के साथ की शुरुआत


01:56 PM, 13-Mar-2022

IND vs SL: बुमराह ने तीन और शमी ने दो विकेट लिए

श्रीलंका के छह विकेट गिराने में अहम योगदान जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और अक्षर पटेल का रहा। बुमराह ने तीन और शमी ने दो विकेट लिए। अक्षर को एक विकेट मिला।

01:53 PM, 13-Mar-2022

डे-नाइट टेस्ट में पहले दिन बना रिकॉर्ड

बेंगलुरु टेस्ट के पहले दिन 16 विकेट गिरे। ये किसी भी डे-नाइट टेस्ट मैच के एक दिन में सबसे ज्यादा विकेट गिरने का रिकॉर्ड है। इससे पहले 2018 में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच ऑकलैंड में खेले गए टेस्ट मैच में एक दिन में 13 विकेट गिरे थे।

01:49 PM, 13-Mar-2022

IND vs SL Live: भारत के लिए श्रेयस ने सबसे ज्यादा रन बनाए

पहले दिन भारत के लिए सबसे ज्यादा रन श्रेयस अय्यर ने बनाए। उन्होंने 98 गेंदों पर 92 रन की पारी खेली। इसके अलावा ऋषभ पंत ने 26 गेंदों पर 39 रन, हनुमा विहारी ने 31 रन और विराट कोहली ने 23 रन की पारी खेली। कप्तान रोहित शर्मा कुछ खास नहीं कर सके और 25 गेंदों पर 15 रन बनाकर आउट हुए।

01:47 PM, 13-Mar-2022

IND vs SL Live Score: श्रीलंका को कम स्कोर पर रखना चाहेगी टीम इंडिया

डे-नाइट टेस्ट का पहला दिन गेंदबाजों के नाम रहा। इस दिन दोनों टीमों को मिलाकर कुल 16 विकेट गिरे। मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया श्रीलंका को जल्दी ऑलआउट कर दूसरी पारी में ज्यादा से ज्यादा बढ़त लेना चाहेगी।

01:40 PM, 13-Mar-2022

IND vs SL 2nd Test Live: मधुमक्खियों की वजह से देरी से शुरू हुआ दूसरे दिन का खेल, श्रीलंका ने लगातार दो चौके के साथ की शुरुआत

नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। भारत और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी टेस्ट बेंगलुरु में खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 252 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका ने पहली पारी में छह विकेट गंवाकर 86 रन बना लिए हैं। फिलहाल निरोशन डिकवेला 13 रन और लसिथ एम्बुलडेनिया शून्य पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।





Source link

Enable Notifications OK No thanks