IND vs SL Today Score Live Update: बुमराह ने दिलाई दिन की पहली सफलता, श्रीलंका का स्कोर 95/7


बेंगलुरू. भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच बेंगलुरू के एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्‍ट के पहले दिन कुल 16 विकेट गिरे. रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया ने डे-नाइट टेस्ट मैच पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 252 रन बनाए. श्रेयस अय्यर ने 92 रन की शानदार पारी खेली. पहले दिन का खेल समाप्‍त होने तक श्रीलंका ने 30 ओवर में 86 रन पर ही अपने 6 विकेट गंवा दिए. निरोशन डिकवेला 13 रन पर क्रीज पर टिके हुए हैं. जबकि लसिथ एम्बुलडेनिया अभी तक 8 गेंदों में अपना खाता भी नहीं खोल पाए. जसप्रीत बुमराह को 15 रन पर 3 और मोहम्‍मद शमी को 18 रन पर 2 सफलता मिली. जबकि अक्षर पटेल अभी एक विकेट लेने में सफल रहे. आर अश्विन और रविंद्र जडेजा दोनों ने 6-6 ओवर गेंदबाजी की. दोनों को अभी तक सफलता नहीं मिली, मगर दोनों गेंदबाज काफी किफायती साबित हुए.

श्रीलंका ने अपने 6 बेहतरीन बल्लेबाजों का विकेट महज 30 ओवर के खेल में ही गंवा दिया इससे पहले भारत की आधी टीम 126 रन पर ही पैवेलियन लौट गई थी. ऐसे नाजुक समय पर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)ने टीम को संभाला. उन्होंने श्रीलंकाई गेंदबाजों पर पलटवार करते हुए भारत को 252 रन तक पहुंचा दिया.

  • भारत और श्रीलंका की टीमों के बीच डे नाइट टेस्‍ट मैच कब से खेला जा रहा है?

    भारत और श्रीलंका की टीमों के बीच डे नाइट मैच 12 मार्च से खेला जा रहा है.

  • भारत और श्रीलंका की टीमों के बीच पिंक बॉल टेस्‍ट मैच कहां खेला जा रहा है?

    भारत और श्रीलंका के बीच पिंक बॉल टेस्‍ट मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है.

  • भारत और श्रीलंका के बीच डे नाइट टेस्‍ट मैच कितने बजे से खेला जाएगा?

    भारत और श्रीलंका के बीच डे नाइट टेस्‍ट मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा.

  • भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबले का लाइव प्रसारण कहां देखें?

    भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं.

  • भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

    भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी हॉट स्टार पर देख सकते हैं. इसके साथ आप लाइव अपडेट्स के लिए हमारी वेबसाइट News18 Hindi को फॉलो कर सकते हैं.

  • image Source

    Enable Notifications OK No thanks