IND vs WI, 1st T20 Live Streaming: भारत vs वेस्‍टइंडीज के बीच पहला टी20 मैच आज, जानें कहां देखें लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग


KIRनई दिल्‍ली. भारत और वेस्‍टइंडीज (India vs West Indies) के बीच आज बुधवार को 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जाएगा. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई वाली टीम इंडिया की नजर वनडे के बाद टी20 सीरीज में फतह हासिल करने पर है. भारत ने इससे पहले मेहमान कैरेबियाई टीम को वनडे सीरीज में 3-0 से मात दी थी और अब भारतीय टीम की कोशिश टी20 सीरीज में भी इसी प्रदर्शन को दोहराने की है. हालांकि भारत को टी20 सीरीज में अपने अभियान का आगाज करने से पहले एक नहीं, बल्कि 3 झटके लगे हैं. उप कप्‍तान केएल राहुल (KL Rahul), अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर इस सीरीज से बाहर हो गए हैं. केएल राहुल को विंडीज टीम के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के दौरान हैमस्ट्रिंग की चोट लगी थी. सुंदर भी चोट से जूझ रहे हैं.

राहुल की अनुपस्थिति में भारतीय टी20 टीम का उपकप्‍तान ऋषभ पंत को बनाया गया है, जबकि सुंदर की जगह कुलदीप यादव को शामिल किया गया है. पहले मैच के लिए प्‍लेइंग इलेवन का चुनाव भारतीय कप्‍तान रोहित और टीम मैनेजमेंट के लिए सिरदर्द बनने वाला है, क्‍योंकि सभी अपने शानदार फॉर्म में हैं. ऐसे में किसे बाहर रखा जाए और किसे अंदर, इसका चुनाव करना मुश्किल हो गया है.

  • भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच पहला टी20 मैच किस समय शुरू होगा?

  • भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच पहला टी20  मैच आज भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे खेला जाएगा.

  • भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच पहला टी20 मैच कहां होगा?

  • भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच पहला टी20 मैच कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जाएगा..

  • भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच पहला टी20 मैच का लाइव प्रसारण कहां देखें?

  • भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच  पहला टी20 मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा.

  • भारत और वेस्‍टइंडीज के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?

  • भारत और वेस्‍टइंडीज  की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर देख सकते हैं. इसके साथ ही आप लाइव अपडेट्स के लिए हमारी वेबसाइट https://hindi.news18.com/cricket/ को फॉलो कर सकते हैं.

    वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टी20 टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (उप-कप्तान), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, वेंकटेश अय्यर, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, ऋतुराज गायकवाड़, आवेश खान, दीपक हुडा और कुलदीप यादव.

    IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच कोलकाता में पहला टी20, जानिए- मौसम और पिच का कैसा रहेगा हाल

    IND vs WI: Team India की नहीं देखी होगी ऐसी तैयारी, फ्लड लाइट में गेंदबाजों से कराया खास काम, Video

    भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम: कायरन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन (उप कप्तान), फैबियन एलन, डैरेन ब्रावो, रोस्टन चेज, डोमिनिक ड्रेक्स, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, शेल्डन कॉटरेल, ब्रेडन किंग, रोवमैन पॉवेल, काइल मायर्स, ओडियन स्मिथ और हेडन वॉल्श जूनियर, रोमारियो शेफर्ड

    Tags: India vs west indies, Live Streaming, West indies

    image Source

    Enable Notifications OK No thanks