IND vs WI: इंग्‍लैंड को धूल चटाने वाली कैरेबियाई टीम के निशाने पर अब टीम इंडिया, जानें वनडे और टी20 का शेड्यूल


नई दिल्‍ली. भारत को अगले महीने घर में वेस्‍टइंडीज (India vs West Indies) के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. दोनों सीरीज के लिए कैरेबियाई टीम का ऐलान हो गया. इंग्‍लैंड को टी20 सीरीज में 3-2 से हराने वाली कैरेबियाई टीम ही टी20 सीरीज के लिए भारज आएगी.कायरन पोलार्ड (kieron pollard) की अगुआई में 16 सदस्‍यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. पोलार्ड के अलावा फैबियन एलेन, डेरेन ब्रावो, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, ब्रेंडन किंग, निकोलस पूरण, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ और हेडन वॉल्श जूनियर को वनडे और टी20 दोनों टीम में शामिल किया गया है.

वहीं फिटनेस के चलते शिमरोन हेटमायर को टीम में नहीं चुना गया. इस महीने के शुरुआत में वेस्टइंडीज के मुख्य कोच फिल सिमंस ने फिटनेस को लेकर हेटमायर के रवैये पर नाखुशी जाहिर की थी. मुख्य चयनकर्ता डेसमंड हेन्स ने कहा कि इस टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ उनके घर में टी20 सीरीज में अद्भुत प्रदर्शन किया और इसी वजह से इसी टीम के साथ बने रहने का फैसला किया है.

भारत-वेस्टइंडीज वनडे सीरीज का शेड्यूल

6 फरवरी- पहला वनडे, अहमदाबाद
9 फरवरी-दूसरा वनडे, अहमदाबाद
11 फरवरी-तीसरा वनडे, अहमदाबाद

IND vs WI: 10वें नंबर की टीम वेस्टइंडीज की 3 खूबियों ने बढ़ाई नए कप्तान रोहित शर्मा की टेंशन

भारत-वेस्टइंडीज टी20 सीरीज का शेड्यूल
16 फरवरी- पहला टी20, कोलकाता
18 फरवरी-दूसरा टी20, कोलकाता
20 फरवरी-तीसरा टी20, कोलकाता

विराट कोहली ने दिलाया फ्लैट, एमएस धोनी ने बुलाया मुंबई, छोटी उम्र में बड़े कमाल दिखाने वाली पूजा क्‍या रवि बिश्‍नोई की बहन है?

वेस्टइंडीज की टी20 टीम : कायरन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरण (उपकप्तान), फैबियन एलन, डैरेन ब्रावो, रोस्टन चेज, शेल्डन कॉटरेल, डोमिनिक ड्रेक्स, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, ब्रैंडन किंग, रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, काइल मेयर्स, हेडन वॉल्श जूनियर.

वेस्टइंडीज की वनडे  टीम: कायरन पोलार्ड (कप्तान), केमार रोच, एनक्रुमा बोनर, ब्रैंडन किंग, फैबियन एलन, डैरेन ब्रावो, शमराह ब्रूक्स, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ और हेडन वॉल्श जूनियर.

Tags: India vs west indies, Kieron Pollard

image Source

Enable Notifications OK No thanks