IND vs WI: टीम इंडिया घरेलू मैदान पर लगातार छठी टी20 सीरीज में जीती, वेस्टइंडीज को आठ रन से हराकर 100वीं जीत दर्ज की


स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: रोहित राज
Updated Fri, 18 Feb 2022 11:19 PM IST

सार

भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली है। उसने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए दूसरे मैच में मेहमान वेस्टइंडीज को आठ रन से हरा दिया। भारतीय टीम सीरीज में 2-0 से आगे हो गई है।

भारत बनाम वेस्टइंडीज

भारत बनाम वेस्टइंडीज
– फोटो : सोशल मीडिया

ख़बर सुनें

विस्तार

भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली है। उसने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए दूसरे मैच में मेहमान वेस्टइंडीज को आठ रन से हरा दिया। भारतीय टीम सीरीज में 2-0 से आगे हो गई है। घरेलू मैदान पर टीम इंडिया की ये लगातार छठी टी20 सीरीज जीत है। टी20 में भारत की ये 100वीं जीत है।

रोहित शर्मा ने पूर्णकालिक कप्तान बनने के बाद सीरीज में जीत की हैट्रिक लगा ली है। इससे पहले टीम इंडिया उनकी कप्तानी में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 और वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज जीती थी। मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 186 रन बनाए। जवाब में विंडीज टीम 20 ओवर में तीन विकेट पर 178 रन ही बना सकी।

वहीं, वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू मैदान पर भारत ने लगातार तीसरी बार टी20 सीरीज को अपने नाम किया है। कैरेबियाई टीम पहली बार 2018 में भारतीय जमीन पर तीन मैचों की सीरीज खेली थी। तब टीम इंडिया 3-0 से विजयी रही थी। इसके बाद 2019 में भारत ने वेस्टइंडीज को 2-1 से हराया था। ओवरऑल रिकॉर्ड को देखें तो भारतीय टीम विंडीज से पांचवीं टी20 सीरीज जीती थी।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक खेली गई टी20 सीरीज के नतीजे

साल जगह सीरीज में मैच विजेता
2011 वेस्टइंडीज एक भारत 1-0 से जीता
2016 वेस्टइंडीज दो वेस्टइंडीज 1-0 से जीता
2017 वेस्टइंडीज एक वेस्टइंडीज 1-0 से जीता
2018 भारत तीन भारत 3-0 से जीता
2019 वेस्टइंडीज तीन भारत 3-0 से जीता
2019 भारत तीन भारत 2-1 से जीता
2022 भारत तीन भारत 2-0 से आगे

रोवमन पॉवेल कर सकते थे कार्लोस ब्रैथवेट जैसा कमाल

वेस्टइंडीज को जीत के लिए आखिरी ओवर में 24 रन बनाने थे। हर्षल पटेल की पहली गेंद पर रोवमन पॉवेल ने एक रन लिया। अगली गेंद पर कीरोन पोलार्ड ने भी एक रन लिया। पॉवेल ने तीसरी गेंद पर और चौथी गेंद पर छक्का मारकर भारतीय टीम की सांसें तेज कर दी थी। कोलकाता के इसी मैदान पर 2016 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में वेस्टइंडीज के कार्लोस ब्रैथवेट ने स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर लगातार चार छक्के मारकर इंग्लैंड के हरा दिया था। ऐसा लगा कि यहां भी पॉवेल वैसा चमत्कार कर सकते हैं, लेकिन हुआ नहीं। आखिरी दो गेंद पर दो रन ही बने और टीम इंडिया मैच जीत गई।



Source link

Enable Notifications OK No thanks