IND W vs SL W: हरमनप्रीत कौर टी20 के बाद वनडे सीरीज जीतने उतरेंगी, शेफाली और स्मृति पर नजर


पालेकल. भारतीय महिला क्रिकेट टीम श्रीलंका के खिलाफ सोमवार को होने वाले दूसरे मैच में जीत से 3 मैचों की वनडे सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. साथ ही अपने शीर्ष क्रम विशेषकर सलामी बल्लेबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद लगाएगी. इससे पहले हुई टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम करने के बाद भारत ने कम स्कोर वाले पहले मैच में 72 गेंद रहते 4 विकेट से जीत दर्ज कर वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली थी. इस आसान जीत के बावजूद भारतीय थिंक टैंक को उप कप्तान स्मृति मंधाना और युवा शेफाली वर्मा की सलामी जोड़ी को लेकर कुछ चिंता बनी होगी. ऐसा इसलिए है, क्योंकि ये दोनों बल्लेबाज दौरे पर अभी तक बड़ी साझेदारी नहीं बना सकी हैं, जिससे टीम को तेज शुरुआत नहीं मिली है. मंधाना और वर्मा अब बड़ा स्कोर बनाना चाहेंगी, क्योंकि दौरे पर बस 2 ही मैच बचे हैं.

कप्तान हरमनप्रीत कौर अपनी भूमिका का लुत्फ उठा रही हैं. वह रन जुटाने के अलावा अपनी ऑफ स्पिन से विकेट भी चटका रही हैं. भारतीय गेंदबाज विशेषकर स्पिनर श्रीलंका की धीमी पिचों का अच्छा इस्तेमाल कर रही हैं और उन्होंने दौरे पर टीम की जीत में अहम भूमिका अदा की हैं. दाएं हाथ की मध्यम गति की गेंदबाज रेणुका सिंह ने 29 रन देकर 3 विकेट झटके. हालांकि दीप्ति शर्मा (3 विकेट) की ऑफ ब्रेक ने श्रीलंका की रीढ़ तोड़ दी, जिससे मेहमान टीम पहले वनडे में महज 171 रन पर सिमट गई. भारतीय गेंदबाजों ने जहां दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया, तो वहीं बल्लेबाजों को अनिरंतरता का सामना करना पड़ रहा है.

मध्यक्रम ने दिलाई थी जीत

शेफाली वर्मा एक बार फिर अच्छी शुरुआत दिलाने में नाकाम रही और पहले वनडे में कम स्कोर का पीछा करते हुए शीर्ष क्रम चरमरा गया. हरमनप्रीत, हरलीन देओल, दीप्ति, पूजा वस्त्राकर वाले मध्यक्रम ने शुरुआती मुकाबले में भारत को जीत तक पहुंचाया. श्रीलंकाई टीम उम्मीद करेगी कि कप्तान चामरी अटापट्टू अपने बल्ले से बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करने के लिये प्रेरित करें. सलामी बल्लेबाज हसिनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा और निलाक्षी डि सिल्वा ने अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन उन्हें भागीदारियां निभाने की जरूरत है.

गेंदबाजी में बाएं हाथ की स्पिनर इनोका रणवीरा ने चमकदार प्रदर्शन किया, लेकिन उन्हें अपनी साथियों से मदद की दरकार होगी. श्रीलंकाई टीम पिछले महीने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज हार गई थी और वह इस फॉर्मेट में लगातार दूसरी श्रृंखला हारने से बचना चाहेगी.

ENG: भारतीय तेज गेंदबाजों ने रचा इतिहास, पहली बार झटके रिकॉर्ड विकेट, ऐसे किया कारनामा

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), एस मेघना, दीप्ति शर्मा, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, सिमरन बहादुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंह, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देओल.

श्रीलंका: चामरी अटापट्टू (कप्तान), निलाक्षी डी सिल्वा, कविशा दिलहारी, विषमी गुणरत्ने, अमा कंचना, हंसिमा करूणारत्ने, अचिनी कुलसुरिया, सुगंधिका कुमारी, हर्षिता समरविक्रमा, हसिनी परेरा, उदेशिका प्रबोधनी, ओशादी राणासिंघे, इनोका रणवीरा, सत्या संदीपनी, अनुष्का संजीवनी, मालशा शेहानी और थारिका सेवांडी.

Tags: Harmanpreet kaur, India Vs Sri lanka, Indian women cricketer, Shafali verma, Smriti mandhana

image Source

Enable Notifications OK No thanks