Indian Navy Recruitment 2022: नौसेना में महिला और पुरुष दोनों के लिए निकली भर्ती, ऐसे कर पाएंगे अप्लाई


इंडियन नेवी (Indian Navy) जल्द ही अग्निवीर की भर्ती (Indian Navy Agniveer Recruitment 2022) केरगा। यह भर्ती दिसंबर 2022 बैच के लिए होगी और ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया अविवाहित महिला तथा अविवाहित पुरुष दोनों के लिए है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के इच्छुक और योग्य हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in के माध्यम से एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से कुल 200 पदों को भरा जाएगा जिसमें महिलाओं की संख्या अधिकतम 40 होगी। भर्ती के आवेदन करते समय ध्यान दें कि आप सभी योग्यताओं को पूरा करते हैं और आखिरी तारीख यानी 30 जुलाई 2022 से पहले अपना फॉर्म भर दें। भर्ती की डिटेल जानकारी के लिए नीचे दिए गए नोटिफिकेशन को पढ़ लें।

वैकेंसी डिटेल्स
कुल पद 200 { MR (शेफ), MR (स्टीवर्ड) और MR (हाइजीनिस्ट)}

महत्वपूर्ण तारीख

आवेदन- 25 जुलाई 2022
आखिरी तारीख- 30 जुलाई 2022

शैक्षिक योग्यता

आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है।

इस डायरेक्ट लिंक से देखें भर्ती का नोटिफिकेशन..
Indian Navy Agniveer Recruitment 2022 Notifcation

उम्र सीमा

जो भी उम्मीदवार भर्ती में भाग लेना चाहते हैं उनका जन्म 1 जन्म 1999 से 31 मई 2005 के बीच होना चाहिए।

मैरिटल स्टेटस
एप्लीकेशन फॉर्म भरने वाले युवक और युवतियां ध्यान दें कि केवल अविवाहित पुरुष और अविवाहित महिला ही इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। यदि कोई उम्मीदवार विवाहित पाया जाता है या ट्रेनिंग के दौरान शादी कर लेता है तो इस स्थिति में उसकी उम्मीदवारी को खारिज कर दिया जाएगा।

सेलेक्शन प्रोसेस

अग्निवीरों का सेलेक्शन 10वीं में प्राप्त प्रतिशत के आधार पर किया जाएगा। राज्य के अनुसार कट ऑफ में भिन्नता हो सकती है। 10वीं के अंकों के आधार पर चुने गए छात्रों को लिखित परीक्षा और फिजिकल फिटनेस टेस्ट के लिए कॉल लेटर के जरिए आमंत्रित किया जाएगा। महिला और पुरुष उम्मीदवारों के लिए फिजिकल स्टैंडर्ड अलग-अलग रखे गए हैं।

Indian Navy Agniveer Recruitment 2022 ऐसे कर पाएंगे अप्लाई

स्टेप 1– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2- वेबसाइट के होमपेज पर जाकर लॉगिन कर खुद को रजिस्टर करें।
स्टेप 3- मांगी गई जानकारी को भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें।
स्टेप 4- अपना फॉर्म भरें, चेक करें और फॉर्म सबमिट कर दें।
स्टेप 5- सबमिट करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें।

Source link

Enable Notifications OK No thanks