पेट्रोल-डीजल के दाम में राहत से बढ़ा घाटा, इंडियन ऑयल को हुआ 272 करोड़ का नुकसान


हाइलाइट्स

इंडियन ऑयल को सितंबर तिमाही में 272 करोड़ का हुआ नुकसान.
अप्रैल-जून तिमाही में 1,992.53 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा.
इसकी वजह लागत के अनुरूप पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं करना रही.

नई दिल्ली. सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने शनिवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में लागत से कम दाम पर पेट्रोल, डीजल (Petrol and Diesel) एवं रसोई गैस की बिक्री करने से उसे 272 करोड़ रुपये का घाटा उठाना पड़ा है. आईओसी ने शेयर बाजारों को दी गई जानकारी में कहा कि एक साल पहले की समान तिमाही में उसने 6,360.05 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.

आईओसी के अलावा सार्वजनिक क्षेत्र की अन्य पेट्रोलियम कंपनियों को भी चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में भारी घाटा उठाना पड़ा था. इसकी वजह लागत के अनुरूप पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं करना रही.

अप्रैल-जून तिमाही में 1,992.53 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा
इसके पहले अप्रैल-जून की तिमाही में भी आईओसी को 1,992.53 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था. इस तरह चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) में आईओसी का कुल घाटा बढ़कर 2,264.88 करोड़ रुपये हो चुका है. एक साल पहले की समान अवधि में आईओसी ने 12,301.42 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था.

ये भी पढ़ें: जरूरी सूचना! SBI सहित इन 17 बैंक ग्राहकों को लग सकता है बड़ा झटका, हो जाएं Alert

दरअसल बढ़ती मुद्रास्फीति पर काबू पाने में सरकार की मदद के लिए पेट्रोलियम कंपनियों ने कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की है. हालांकि जुलाई-सितंबर 2022 की तिमाही में आईओसी की परिचालन आय बढ़कर 2.28 लाख करोड़ रुपये हो गई जो एक साल पहले की समान तिमाही में 1.69 लाख करोड़ रुपये रही थी.

52 हफ्ते के निचले स्तर पर यह शेयर
लगातार घाटे के कारण इस कंपनी के शेयर पर भी दबाव बना हुआ है. बीते हफ्ते यह शेयर 68.45 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 94.33 रुपये है, जबकि न्यूनतम स्तर 65.20 रुपये है. इस साल अब तक इस शेयर में 20 फीसदी की गिरावट आई है.

Tags: IOCL, Petrol and diesel, Petrol price

image Source

Enable Notifications OK No thanks