इंडियन ओवरसीज बैंक ने एफडी ब्याज दरों में की कटौती, जानिए नई दरें


नई दिल्ली . ​पब्लिक सेक्टर के इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) कराने वाले कस्टमर्स के लिए बुरी खबर है. इस बैंक ने 2 करोड़ रुपए से कम की एफडी पर ब्याज दर में 40 आधार अंक घटाने की घोषणा की है. नई दर 11 अप्रैल, 2022 से लागू होगी. इससे पहले, बैंक ने 7 दिनों से लेकर 45 दिनों तक की अवधि में मैच्योर होने वाली जमा पर 3.40 फीसदी ब्याज दर की पेशकश की थी. हालांकि, 11 अप्रैल, 2022 से 0.4 फीसदी कटौती के बाद 3 फीसदी ही ब्याज दर मिलेगी. इसी तरह, 46 से 90 दिनों में मैच्योर होने वाली जमाओं पर ब्याज दर पहले 3.90 फीसदी थी, लेकिन अब 3.50 फीसदी होगी.

इंडियन ओवरसीज बैंक में पहले 91 से 179 दिनों में मैच्योर होने वाली जमाओं पर 4.4 फीसदी ब्याज दर की मिलती थी, जिसे घटाकर अब 4 फीसदी किया गया है. पहले 180 दिन से 1 साल से कम अवधि में मैच्योर होने वाली जमा पर ब्याज दर 4.90 फीसदी थी, लेकिन अब यह 4.5 फीसदी होगी. हालांकि बैंक ने 1 वर्ष से लेकर 2 वर्ष से कम की अवधि की एफडी पर ब्याज दरों में कोई परिवर्तन नहीं किया है. इसमें 5.15 फीसदी ब्याज दर होगी.

ये भी पढ़ें- ELSS : Income Tax बचाने के लिए ईएलएसएस में निवेश सबसे अच्छा विकल्प, जानें कितना बचा सकते हैं टैक्स

इसी प्रकार, 2 वर्ष से 3 वर्ष से कम की एफडी पर 5.2 फीसदी और 3 वर्ष से अधिक की एफडी पर 5.45 फीसदी ब्याज दरों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. नई ब्याज दरें 11 अप्रैल, 2022 से प्रभावी होंगी. वरिष्ठ नागरिकों के लिए 0.5 फीसदी और अति वरिष्ठ नागरिकों (80 वर्ष और अधिक आयु) के लिए 0.75 फीसदी की अतिरिक्त ब्याज दर बैंक ने जारी रखा है.

ये भी पढ़ें- बेंगलुरु की स्टार्टअप को बैटरी के लिए यूरोप से ऑर्डर, जानिए किसने बनाया था डिजाइन और अन्य डिटेल

पीएनबी ने सेविंग्स अकाउंट पर घटाई ब्याज दर

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने सेविंग्स अकाउंट पर ब्याज में कटौती की है. अब 10 लाख रुपए से कम बैलेंस वाले सेविंग्स अकाउंट पर ब्याज दर 2.75 फीसदी से घटाकर 2.7 फीसदी सालाना किया गया है. वहीं, 10 लाख रुपए से 500 करोड़ रुपए के बीच बैलेंस पर 2.75 फीसदी ब्याज मिलेगा यानी इसमें भी 0.05 फीसदी की कटौती हुई है. नई दर 4 अप्रैल 2022 से लागू हो गई है.

Tags: Business news in hindi, Fixed deposits, Interest Rates

image Source

Enable Notifications OK No thanks