सचिन से मिले विराट तो RCB ने लिखा- एक साथ 170 अंतरराष्ट्रीय शतक, कोहली का आया रिएक्शन


नई दिल्ली. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली आईपीएल 2022 (IPL) के अठारहवें लीग मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ दो रन से अपना अर्धशतक चूक गए. कोहली को दक्षिण अफ्रीका के प्रतिभावान खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. आरसीबी ने इस मुकाबले को 7 विकेट से अपने नाम किया. आरसीबी की मौजूदा लीग में यह तीसरी जीत थी जबकि मुंबई को लगातार चौथी हार को मजबूर होना पड़ा. इस मुकाबले के बाद विराट कोहली दिग्गज सचिन तेंदुलकर से मिले.

सचिन और विराट की मुलाकात की फोटो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. आरसीबी ने इस फोटो का कैप्शन लिखा, ‘एक तस्वीर में 170 अंतरराष्ट्रीय शतक.’ क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने 100 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाए हैं जबकि कोहली के नाम 70 अंतरराष्ट्रीय शतक दर्ज है. हालांकि फैंस को कोहली से 71वें शतक का इंतजार है.

VIDEO: मिलियन डॉलर का डांस देखने के लिए हो जाइए तैयार? मैच से पहले KKR के 2 खिलाड़ियों ने जमकर लगाए ठुमके

virat kohli meets sachin tendulkar, virat kohli, sachin tendulkar, rcb vs mi, royal challengers bangalore, ipl 2022, ipl 15, indian premier league, kohli mets sachin, rcb tweets sachin virat photo, virat reacts after met sachin, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, सचिन से मिले विराट कोहली

विराट कोहली ने आखिर अंतरराष्ट्रीय शतक 2019 में लगाया था 

विराट ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ डे नाइट टेस्ट मैच में लगाया था. ऐसे में कोहली को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक लगाए दो साल से ज्यादा का समय हो गया है. विराट ने भी सचिन से मुलाकात की फोटो अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है. विराट ने कैप्शन लिखा, ‘ आपसे मिलकर हमेशा अच्छा लगता है पाजी.’

virat kohli meets sachin tendulkar, virat kohli, sachin tendulkar, rcb vs mi, royal challengers bangalore, ipl 2022, ipl 15, indian premier league, kohli mets sachin, rcb tweets sachin virat photo, virat reacts after met sachin, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, सचिन से मिले विराट कोहली

कोहली 4 मैचों में 106 रन बना चुके हैं

33 वर्षीय कोहली ने मौजूदा आईपीएल के 4 मैचों में 135.89 की स्ट्राइक रेट से कुल 106 रन बनाए हैं जिसमें 48 रन उनका बेस्ट स्कोर है. विराट ने इस दौरान 8 चौके और 2 छक्के लगाए हैं. कोहली बतौर बल्लेबाज आईपीएल में आरसीबी की ओर से खेल रहे हैं. फाफ डुप्लेसी की अगुआई में आरसीबी अभी तक चार मैचों में तीन जीत दर्ज करने में सफल रही है. वह 6 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है.

Tags: IPL, IPL 2022, Mumbai indians, Rcb, Royal Challengers Bangalore, Sachin tendulkar, Virat Kohli

image Source

Enable Notifications OK No thanks