Indian Railways: कहीं इन ट्रेनों से तो नहीं करने जा रहे सफर, रेलवे ने 5 अप्रैल तक कैंस‍िल कर दी ये ट्रेनें


नई द‍िल्‍ली. उत्‍तर पश्च‍िम रेलवे (North Western Railway) की ओर से ओर से जोधपुर मंडल (Jodhpur Division) के जोधपुर-जैसलमेर रेल रूट (Jodhpur – Jaisalmer Trains Route) पर संचाल‍ित होने वाली कई ट्रेनों (Trains) को कैंस‍िल करने का ऐलान क‍िया गया है.

एनडब्‍लूआर इस रूट के राईकाबाग-मंडोर स्टेशनों पर स्‍थ‍ित पुल का मेंटेनेंस वर्क कर रहा है. इसकी वजह से ब्‍लॉक ल‍िया जा रहा है. इस ब्‍लॉक की वजह से 2 अप्रैल से 5 अप्रैल तक जोधपुर-जैसलमेर रूट की सेवाएं रद्द रहेंगी. इसल‍िए इन ट्रेनों से सफर करने वाले यात्री यात्रा आरंभ करने से पहले संबंध‍ित नंबरों से जानकारी प्राप्‍त कर लें.

ये भी पढ़ें: Indian Railways: रेलवे के फैसले से तेलंगाना, महाराष्‍ट्र, गुजरात और उत्‍तराखंड की इन ट्रेनों में म‍िलेगी ज्‍यादा बर्थ, तुरंत बुक करें ट‍िकट 

उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्‍ता के मुताब‍िक जोधपुर मण्डल के जोधपुर-जैसलमेर खण्ड पर राईकाबाग-मंडोर स्टेशनों के मध्य दिनांक 02.04.22 से 05.04.22 तक पुल मरम्मत कार्य की वजह से ब्लॉक लिया जा रहा है. इस कार्य की वजह से निम्न रेलसेवाएं रद्द रहेंगी:-

1. ट्रेन संख्या 04826, जोधपुर-जैसलमेर रेलसेवा दिनांक 02.04.22 से 05.04.22 (04 ट्रिप) तक रद्द रहेगी.

2. ट्रेन संख्या 04825, जैसलमेर-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 03.04.22 से 06.04.22 (04 ट्रिप) तक रद्द रहेगी.

जोधपुर-भोपाल ट्रेन में होगी कोचो में स्थाई बढ़ोत्‍तरी
दूसरी तरफ, रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु जोधपुर-भोपाल-जोधपुर रेलसेवा के कोचो में स्थाई बढ़ोत्‍तरी का न‍िर्णय भी ल‍िया गया है. ट्रेन संख्या 14813/14814, जोधपुर-भोपाल-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 01.04.22 से भोपाल से दिनांक 02.04.22 से 01 थर्ड एसी एवं 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी कोच की स्थाई बढ़ोत्‍तरी की जा रही है. इस बढ़ोत्‍तरी के बाद ट्रेन में 02 थर्ड एसी, 07 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण द्वितीय श्रेणी एवं 02 गार्ड कोच सहित कुल 15 कोच होंगे.

Tags: Indian Railways, Irctc, Railway News, Train Cancelled, Trains

image Source

Enable Notifications OK No thanks