Indian Railways: रेलयात्र‍ियों को रेलवे का तोहफा, मुंबई, अहमदाबाद व वडोदरा के ल‍िए चलेंगी वीकली समर स्‍पेशल ट्रेनें, जानें पूरा टाइम टेबल


नई द‍िल्‍ली. भारतीय रेलवे (Indian Railways) की ओर से यात्र‍ियों की सुव‍िधा के ल‍िए गर्म‍ियों की छुट्ट‍ियों में ग्रीष्‍मकालीन स्‍पेशल ट्रेनों का संचालन करने की घोषणा की है. उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे द्वारा अजमेर-बाद्रा टर्मिनस-अजमेर एवं जयपुर-बाद्रा टर्मिनस-जयपुर साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनों (weekly summer special trains) का संचालन किया जाएगा.

इन वीकली स्‍पेशल ट्रेनों (special trains) के संचालन से महाराष्‍ट्र जाने वाले यात्र‍ियों के साथ-साथ राजस्‍थान, मध्‍यप्रदेश, गुजरात राज्‍य के खास शहरों बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, अहमदाबाद, मेहसाणा, पालनपुर, आबूरोड, फालना, मारवाड जं. एवं ब्यावर का आवागमन भी आसान हो सकेगा.

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गर्मियों की छुट्टियों में यात्रियों की सुविधा हेतु अजमेर-बांद्रा टर्मिनस-अजमेर (09 ट्रिप) एवं जयपुर-बांद्रा टर्मिनस-जयपुर (12 ट्रिप) साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. यह ट्रेनें न‍िम्‍नानुसार संचाल‍ित की जाएंगी:-

09039/09040 अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल
ट्रेन संख्या 09039 बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दिनांक 20.04.22 से 15.06.22 तक बान्द्रा टर्मिनस से प्रत्येक बुधवार 23.55 बजे रवाना होकर अगले दिन 17.00 बजे अजमेर पहुंचेगी. इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09040, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दिनांक 21.04.22 से 16.06.22 तक अजमेर से प्रत्येक गुरूवार 23.45 बजे रवाना होकर अगले दिन 15.45 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें: Indian Railways: रेलवे ने उठाया ये बड़ा कदम, MP-गुजरात, महाराष्‍ट्र और ब‍िहार की इन ट्रेनों में म‍िलेगी कंफर्म ट‍िकट, पढ़ें पूरी खबर

यह ट्रेन मार्ग में बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, अहमदाबाद, मेहसाणा, पालनपुर, आबूरोड, फालना, मारवाड जं. एवं ब्यावर स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

09723/09724 जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल
ट्रेन संख्या 09723 जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 13.04.22 से 29.06.22 तक (12 ट्रिप) जयपुर से प्रत्येक बुधवार 08.10 बजे रवाना होकर अगले दिन 04.55 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी. इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09724, बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 14.04.22 से 30.06.22 तक (12 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से प्रत्येक गुरूवार 09.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 06.55 बजे जयपुर पहुंचेगी.

यह ट्रेन मार्ग में किशनगढ़, अजमेर, नसीराबाद, बिजयनगर, माण्डल, भीलवाडा, चित्तौड़गढ़, रतलाम, वडोदरा, सूरत, वापी एवं बोरावली स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

Tags: Indian Railways, Irctc, Railway News, Trains

image Source

Enable Notifications OK No thanks