Indian Railways ने भागलपुर एक्‍सप्रेस के रूट में किया बदलाव, झारखंड के इन दो स्‍टेशनों पर म‍िलेगा ठहराव


नई द‍िल्‍ली. ब‍िहार (Bihar) और झारखंड (Jharkhand) का रेल सफर करने की तैयारी कर रहे हैं तो इस काम पर भी नजर डालना जरूरी है. पूर्व रेलवे (Eastern Railway) के मालदा टाउन ड‍िविजन (Malda Town Division) के भागलपुर-जमालपुर रेल सेक्‍शन (Bhagalpur-Jamalpur Rail section) पर ब्र‍िज न‍िर्माण कार्य क‍िया जा रहा है. इसकी वजह से नाथनगर-अकबरनगर स्टेशनों के बीच ट्रेफ‍िक ब्‍लॉक ल‍िया जा रहा है ज‍िससे उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे (North Western Railway) पर संचाल‍ित ट्रेनों की आवाजाही प्रभाव‍ित रहेगी.

उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे प्रवक्‍ता के मुताब‍िक पूर्व रेलवे के मालदा टाउन मंडल के भागलपुर-जमालपुर रेलखंड पर नाथनगर-अकबरनगर स्टेशनों के मध्य स्थित ब्रिज नं. 164 पर इंजीनियरिंग कार्य के कारण ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है. ट्रेफिक ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा.

Indian Railways: रेलयात्री ध्‍यान दें, पुरी एक्‍सप्रेस ट्रेन के रूट में हो रहा बदलाव, अगले माह इस रूट से चलेगी 

ट्रेन संख्या 13424, अजमेर-भागलपुर एक्‍सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 02.07.22 को अजमेर से रवाना होगी, वह परिवर्तित मार्ग वाया बांका-जसीडीह जं.-किऊल जं. होकर संचालित होगी. साथ ही परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा जसीडीह जं. व झाझा स्टेशन पर ठहराव करेगी.

Tags: Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways, North Western Railway, Railway News

image Source

Enable Notifications OK No thanks