Indian Railways: दैन‍िक यात्र‍ियों को रेल सफर होगा और आसान, यूपी के इन खास शहरों के ल‍िए चलेंगी तीन जोड़ी अनर‍िजर्व स्‍पेशल ट्रेनें


नई द‍िल्‍ली. पूर्वोत्‍तर रेलवे (North Eastern Railway) की ओर से दै‍न‍िक यात्र‍ियों की सुव‍िधा के ल‍िए छोटे रूट के ल‍िए कई जोड़ी अनर‍िजर्व स्‍पेशल ट्रेनों (Unreserved Special Trains) का संचालन करने का न‍िर्णय ल‍िया है. यात्र‍ियों की सुविधा हेतु खासकर मैलानी-बिछिया अनारक्षित स्‍पेशल, मैलानी-बहराईच अनारक्षित स्‍पेशल, बहराईच-नेपालगंज रोड अनारक्षित स्‍पेशल ट्रेनों का संचालन टाइमटेबल में कुछ संशोधन के साथ क‍िया जाएगा. इन ट्रेनों के संचाल‍ित होने से हर रोज रेल सफर करने वालों को बड़ा फायदा होगा.

पूर्वोत्‍तर रेलवे प्रवक्‍ता पंकज कुमार स‍िंह के मुताब‍िक दैन‍िक यात्र‍ियों की सु‍व‍िधा के ल‍िए उत्‍तर प्रदेश के मैलानी जंक्‍शन, बहराईच, नेपालगंज रोड के ल‍िए अनारक्ष‍ित स्‍पेशल ट्रेनों की शुरूआत की जा रही है ज‍िससे उनका रेलसफर आसान हो सकेगा. इन ट्रेनों का संशोधित समयानुसार संचलन निम्नवत् किया जाएगा:-

05320 मैलानी-बिछिया अनारक्षित स्‍पेशल ट्रेन 09 जुलाई, 2022 से प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को मैलानी से 06.05 बजे प्रस्थान कर भीराखेरी से 06.29 बजे, पलिया कलां से 06.54 बजे, दुदवा से 07.18 बजे, बेलरायां से 08.25 बजे, तिकुनिया से 08.43 बजे, खैरतिया बांध रोड से 08.55 बजे तथा मंझरा पूरब से 09.20 छूटकर बिछिया 10.05 बजे पहुंचेगी.

Indian Railways: दैन‍िक यात्र‍ियों को रेलवे की सौगात, बहराईच के ल‍िए चलेगी अनर‍िजर्व स्‍पेशल ट्रेन, नोट करें टाइमटेबल

वापसी यात्रा में 05319 बिछिया-मैलानी अनारक्षित स्‍पेशल ट्रेन 09 जुलाई, 2022 से प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को बिछिया से 11.30 बजे प्रस्थान कर मझरा पूरब से 12.06 बजे, खैरतिया बांध रोड से 12.25 बजे, तिकुनिया से 12.41 बजे, बेलरायां से 12.56 बजे, दुदवा से 14.06 बजे, पलिया कलां से 14.30 बजे तथा भीराखेरी से 15.02 बजे छूटकर मैलानी 15.30 बजे पहुंचेगी. इस ट्रेन में एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 05, वातानुकूलित टूरिस्ट कार के 02 तथा पावरकार के 01 कोच सहित कुल 10 कोच लगाये जाएंगे.

05362 मैलानी-बहराईच अनारक्षित स्‍पेशल ट्रेन 05 जुलाई, 2022 से प्रतिदिन मैलानी से 09.00 बजे प्रस्थान कर भीराखेरी से 09.24 बजे, पलिया कलां से 09.46 बजे, दुदवा से 10.07 बजे, बेलरायां से 11.14 बजे, तिकुनिया से 11.29 बजे, खैरतिया बांध रोड से 11.41 बजे, मंझरा पूरब से 12.01 बजे, बिछिया से 12.43 बजे, निषानगाढ़ा से 13.06 बजे, मुर्तिहा से 13.25 बजे, ककरहा रेस्ट हाउस से 13.48 बजे, मिहिनपुरवा से 14.20 बजे, गाय घाट हाल्ट से 14.30 बजे, रायबोझा से 14.41 बजे, नानपारा से 15.35 बजे, मटेरा से 15.52 बजे तथा रिसिया से 16.30 बजे छूटकर बहराईच 17.15 बजे पहुंचेगी.

जबकि 05361 बहराईच-मैलानी अनारक्षित स्‍पेशल ट्रेन 06 जुलाई, 2022 से प्रतिदिन बहराईच से 08.20 बजे प्रस्थान कर रिसिया से 08.44 बजे, मटेरा से 09.08 बजे, नानपारा से 10.10 बजे, रायबोझा से 10.34 बजे, गाय घाट हाल्ट से 10.44 बजे, मिहिनपुरवा से 10.55 बजे, ककरहा रेस्ट हाउस से 11.19 बजे, मुर्तिहा से 11.45 बजे, निशानगाढ़ा से 12.05 बजे, बिछिया से 12.38 बजे, मंझरा पूरब से 13.20 बजे, खैरतिया बांध रोड से 13.39 बजे, तिकुनिया से 13.52 बजे, बेलरायां से 14.07 बजे, दुदवा से 15.14 बजे, पलिया कलां से 15.47 बजे तथा भीराखेरी से 16.09 बजे छूटकर मैलानी 16.45 बजे पहुंचेगी. इस ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 08 तथा एसएलआर/डी. के 02 कोचों सहित कुल 10 कोच लगाये जाएंगे.

Indian Railways: यात्रीगण ध्‍यान दें, यूपी-MP, उत्‍तराखंड की इन ट्रेनों का आज से बदल जाएगा रन‍िंग स्‍टेट्स, जानें सबकुछ

05357 बहराईच-नेपालगंज रोड अनारक्षित स्‍पेशल ट्रेन 05 जुलाई, 2022 से प्रतिदिन बहराईच से 06.30 बजे प्रस्थान कर रिसिया से 06.57 बजे, मटेरा से 07.22 बजे, नानपारा से 08.10 बजे तथा बाबागंज से 08.42 बजे छूटकर नेपालगंज रोड 09.30 बजे पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में 05358 नेपालगंज रोड-बहराईच अनारक्षित स्‍पेशल ट्रेन 05 जुलाई, 2022 से प्रतिदिन नेपालगंज रोड से 10.30 बजे प्रस्थान कर बाबागंज से 10.50 बजे, नानपारा से 11.50 बजे, मटेरा से 12.16 बजे तथा रिसिया से 12.52 बजे छूटकर बहराईच 13.30 बजे पहुंचेगी. इस गाड़ी में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 08 तथा एसएलआर/डी. के 02 कोचों सहित कुल 10 कोच लगाये जाएंगे.

05359 बहराईच-नेपालगंज रोड अनारक्षित स्‍पेशल ट्रेन 05 जुलाई, 2022 से प्रतिदिन बहराईच से 15.00 बजे प्रस्थान कर रिसिया से 15.24 बजे, मटेरा से 15.48 बजे, नानपारा से 16.50 बजे तथा बाबागंज से 17.13 बजे छूटकर नेपालगंज रोड 17.55 बजे पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में 05360 नेपालगंज रोड-बहराईच अनारक्षित स्‍पेशल ट्रेन 06 जुलाई, 2022 से प्रतिदिन नेपालगंज रोड से 06.20 बजे प्रस्थान कर बाबागंज से 06.40 बजे, नानपारा से 07.45 बजे, मटेरा से 08.07 बजे तथा रिसिया से 08.39 बजे छूटकर बहराईच 09.15 बजे पहुंचेगी. इस ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 08 तथा एसएलआर/डी. के 02 कोचों सहित कुल 10 कोच लगाए जाएंगे.

Tags: Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways, North east railway, Railway News

image Source

Enable Notifications OK No thanks