Indian Railways: रेलयात्रियों के ल‍िए अच्‍छी खबर, गोण्‍डा तक चलेगी ये स्‍पेशल पैसेंजर ट्रेन, जानें कहां, कब से होगी शुरूआत


नई द‍िल्‍ली. पूर्वोत्‍तर रेलवे (North Eastern Railway) की ओर से यात्र‍ियों की सुव‍िधा के ल‍िए गोरखपुर से स्‍पेशल पैसेंजर ट्रेन को व‍िस्‍तार देने का फैसला क‍िया है. रेलवे ने यात्री जनता की सुविधा हेतु 05447/05448 गोरखपुर-सुभागपुर-गोरखपुर विशेष सवारी गाड़ी (Gorakhpur-Subhagpur-Gorakhpur Special Passenger Train) का यात्रा विस्तार 07 जुलाई, 2022 से गोण्डा तक क‍िया जा रहा है. इससे यात्र‍ियों को बड़ा फायदा म‍िलेगा.

पूर्वोत्‍तर रेलवे के प्रवक्‍ता के मुताब‍िक 05477 गोरखपुर-गोण्डा विशेष सवारी गाड़ी 07 जुलाई, 2022 से गोरखपुर से 05.50 बजे प्रस्थान कर तथा सुभागपुर से 12.52 बजे छूटकर गोण्डा 13.15 बजे पहुंचेगी.

Indian Railways: रेलयात्री ध्‍यान दें, यूपी, मध्‍य प्रदेश और महाराष्‍ट्र के इन खास शहरों के ल‍िए चलेगी समर स्‍पेशल ट्रेन, देखें ड‍िटेल

वापसी यात्रा में 05448 गोण्डा-गोरखपुर विशेष सवारी गाड़ी 07 जुलाई,2022 से गोण्डा से 15.45 बजे प्रस्थान कर सुभागपुर से 16.05 बजे छूटकर गोरखपुर 22.15 बजे पहुंचेगी. इस ट्रेन के संचाल‍ित होने से दैन‍िक यात्र‍ियों का सफर आसान और आरामदायक होगा.

Tags: Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways, Irctc, North east railway

image Source

Enable Notifications OK No thanks