Indian Railways: रेलवे ने 3 जुलाई तक कैंस‍िल की यूपी, ब‍िहार और उत्‍तराखंड की ये सभी ट्रेनें, देखें ल‍िस्‍ट


नई द‍िल्‍ली. भारतीय रेलवे (Indian Railways) की ओर से रेल संसाधनों को मजबूत बनाने की द‍िशा में लगातार कार्य क‍िए जा रहे हैं. भारतीय रेलवे के पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) के समस्तीपुर मंडल के हरिनगर एवं चमुआ स्टेशन पर कई व‍िकास कार्य क‍िए जा रहे हैं. इन कार्यों के पर‍िप्रेक्ष्‍य में नॉन इंटरलॉक‍िंग कार्य क‍िया जा रहा है. इसकी वजह से ट्रेफ‍िक ब्‍लॉक द‍िया गया है. इस दौरान कई ट्रेनों का निरस्तीकरण (Trains Cancelled) किया जाएगा. इससे यात्र‍ियों को असुव‍िधा का सामना करना पड़ सकता है.

Indian Railways: रेलवे के इस फैसले से मुंबई का सफर का होगा और आसान, यात्र‍ियों को म‍िलेगा फायदा 

पूर्वोत्‍तर रेलवे के मुताब‍िक पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल के हरिनगर एवं चमुआ स्टेशन पर नान इंटरलॉक‍िंग कार्य की वजह से पूर्वोत्‍तर रेलवे पर न‍िम्‍न ट्रेनों का न‍िरस्तीकरण किया जाएगा:-

-गोरखपुर से 01 जुलाई, 2022 को चलने वाली 05096 गोरखपुर-नरकटियागंज विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

-नरकटियागंज से 01 जुलाई, 2022 को चलने वाली 05095 नरकटियागंज-गोरखपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

-गोरखपुर से 01 जुलाई, 2022 को चलने वाली 05498 गोरखपुर-नरकटियागंज विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

-नरकटियागंज से 01 एवं 02 जुलाई, 2022 को चलने वाली 05497 नरकटियागंज-गोरखपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

-गोरखपुर से 01 जुलाई, 2022 को चलने वाली 05450 गोरखपुर-नरकटियागंज विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

-नरकटियागंज से 01 जुलाई, 2022 को चलने वाली 05449 नरकटियागंज-गोरखपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

इसके अलावा पूर्वोत्‍तर रेलवे पर अपरिहार्य कारणों से निम्न ट्रेनों का भी न‍िरस्तीकरण किया गया है:-
-लखनऊ जं. से 01 एवं 02 जुलाई, 2022 को चलने वाली 22453 लखनऊ जं.-मेरठ सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

-मेरठ सिटी. से 02 एवं 03 जुलाई, 2022 को चलने वाली 22454 मेरठ सिटी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

-काठगोदाम से 01 एवं 02 जुलाई, 2022 को चलने वाली 05331 काठगोदाम-मुरादाबाद विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

-मुरादाबाद से 01 एवं 02 जुलाई, 2022 को चलने वाली 05332 मुरादाबाद-काठगोदाम विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

Tags: East Central Railway, Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways, North east railway, Railway News

image Source

Enable Notifications OK No thanks