Indian Railways: रेलवे ने कैंस‍िल की यूपी-ब‍िहार की ट्रेनें, गुजराज, महाराष्‍ट्र, असम समेत इन राज्‍यों की ट्रेनें रहेंगी शॉर्ट टर्म‍िनेट/डायवर्ट


नई द‍िल्‍ली. अगर आप ब‍िहार राज्‍य की ओर जाने वाली ट्रेनों में सफर करने की योजना बना रहे हैं तो आपको थोड़ा ध्‍यान देने की जरूरत है. दरअसल, पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) की ओर से समस्तीपुर मंडल पर रेलवे लाइन को डबल करने का काम क‍िया जा रहा है. इसके ल‍िए रेलवे की ओर से नॉन इंटरलॉक‍िंग कार्य क‍िया जाएगा ज‍िसके ल‍िए ट्रैफ‍िक ब्‍लॉक ल‍िया जा रहा है. इस ब्‍लॉक की वजह से इस रेल सेक्‍शन पर करीब डेढ दर्जन ट्रेनों (Trains) की आवाजाही प्रभाव‍ित रहेगी.

द‍िल्‍ली, उत्‍तर प्रदेश, मध्‍य प्रदेश, जम्‍मू, ब‍िहार, गुजरात, महाराष्‍ट्र, असम आद‍ि राज्‍यों के खास शहरों के बीच संचाल‍ित ट्रेनों की आवाजाही प्रभाव‍ित रहेगी. यात्र‍ियों को अपनी यात्रा आरंभ करने से पहले इस रूट की ट्रेनों की वास्‍तविक स्‍थ‍िति को संबंधि‍त इंक्‍वायरी नंबरों से प्राप्‍त कर लेना चाह‍िए. इससे उनको क‍िसी प्रकार की असुव‍िधा का सामना नहीं करना पड़ेगा.

Indian Railways: हावडा-बीकानेर साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन में होने जा रहा ये बड़ा बदलाव, यात्र‍ियों को होगा सीधा फायदा 

पूर्वोत्‍तर रेलवे के प्रवक्‍ता के मुताब‍िक पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल में दोहरीकरण के परिप्रेक्ष्य में नान इण्टरलॉक‍िंग कार्य किये जाने के कारण निम्नलिखित गाड़ियों का निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेशन, ओरिजिनेशन, मार्ग परिवर्तन, री-शि‍ड्यूलिंग एवं रेग्यूलेशन निम्नवत किया जाएगा.

निरस्तीकरण
-गोरखपुर से 25 से 29 जून,2022 तक चलने वाली 05096 गोरखपुर-नरकटियागंज स्‍पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी.

-नरकटियागंज से 25 से 29 जून,2022 तक चलने वाली 05095 नरकटियागंज-गोरखपुर स्‍पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी.

शार्ट टर्मिनेशन/शॉर्ट ओरिजिनेशन
-गोरखपुर से 27 से 29 जून,2022 तक चलने वाली 05450 गोरखपुर-नरकटियागंज स्‍पेशल ट्रेन नरकटियागंज के स्थान पर भैरोगंज में शार्ट टर्मिनेट होगी.

-नरकटियागंज से 27 से 29 जून,2022 तक चलने वाली 05449 नरकटियागंज-गोरखपुर स्‍पेशल ट्रेन नरकटियागंज के स्थान पर भैरोगंज से चलाई जायेगी.

मार्ग परिवर्तन
-मुजफ्फरपुर से 27 से 29 जून,2022 तक चलने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी.

-बरौनी से 27 से 29 जून,2022 तक चलने वाली 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी.

-बांद्रा टर्मिनस से 25 से 27 जून,2022 तक चलने वाली 19037 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जायेगी.

-भागलपुर से 27 जून,2022 को चलने वाली 09452 भागलपुर-गांधीधाम स्‍पेशल ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी.

-मुजफ्फरपुर से 27 जून,2022 को चलने वाली 15001 मुजफ्फपुर-देहरादून एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी.

-मुजफ्फरपुर से 27 एवं 29 जून,2022 को चलने वाली 12537 मुजफ्फपुर-बनारस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी.

-बनारस से 27 एवं 29 जून,2022 तक चलने वाली 12538 बनारस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जायेगी.

रि-श‍िड्यूलिंग
-रक्सौल से 25, 27 एवं 28 जून,2022 को चलने वाली 15273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस 120 मिनट पुनर्न‍िधार‍ित कर चलाई जायेगी.

-रक्सौल से 29 जून,2022 को चलने वाली 15273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस 60 मिनट पुनर्न‍िधार‍ित कर चलाई जायेगी.

-बापूधाम मोतिहारी से 28 जून,2022 को चलने वाली 14009 बापूधाम मोतिहारी-आनन्द विहार टर्मिनस 60 मिनट पुनर्न‍िधार‍ित कर चलाई जायेगी.

रेग्यूलेशन
-रक्सौल से 20, 23, 24 एवं 26 जून,2022 को चलने वाली 15273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस बेतिया से नरकटियागंज के मध्य 45 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी.

-आनन्द विहार टर्मिनस से 26 से 28 जून,2022 तक चलने वाली 15274 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस पनियहवा से भैरोगंज के मध्य 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी.

-कामाख्या से 19 जून,2022 को चलने वाली 15655 कामाख्या-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस रक्सौल से नरकटियागंज के मध्य 100 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी.

-गुवाहाटी से 22 जून,2022 को चलने वाली 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस सगौली से नरकटियागंज के मध्य 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी.

-बरौनी से 25 जून,2022 को चलने वाली 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस बेतिया से नरकटियागंज के मध्य 45 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी.

-गांधीधाम बीजी से 19 एवं 26 को चलने वाली 09451 गांधीधाम बीजी-भागलपुर स्‍पेशल ट्रेन बाल्‍मिकीनगर से भैरोगंज के मध्य 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी.

Tags: East Central Railway, Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways, Irctc, North east railway

image Source

Enable Notifications OK No thanks