Indian Railways: झारखंड, ब‍िहार और उत्‍तराखंड की इन ट्रेनों में नहीं होगी अब वेट‍िंग, रेलवे ने क‍िए ये खास इंतजाम


नई द‍िल्‍ली. ग्रीष्‍मकालीन छुट्ट‍ियों की वजह से अब ट्रेनों में यात्र‍ियों की अत‍िर‍िक्‍त भीड़ होनी शुरू हो गई है. इस भीड़ को देखते हुए और उनकी सुव‍िधा के मद्देनजर संबंध‍ित जोनल रेलवे मौजूदा ट्रेनों (Trains) में अत‍िर‍िक्‍त कोच  (Additional Coach) जोड़ने का काम भी कर रही हैं. साथ ही कई स्‍पेशल ट्रेनों (Special Trains) का संचालन भी समय-समय पर क‍िया जा रहा है. इस द‍िशा में अब पूर्वोत्‍तर रेलवे (North Eastern Railway) ने उत्‍तर प्रदेश, उत्‍तराखंड, ब‍िहार और झारखंड राज्‍यों के बीच संचाल‍ित ट्रेनों में अलग-अलग श्रेणी के अत‍िर‍िक्‍त कोच जोड़ने का न‍िर्णय ल‍िया है.

Indian Railways: यात्री ध्‍यान दें, पंजाब के इस रूट पर पूरे जून माह तक शॉर्ट टर्म‍िनेट रहेंगी ये ट्रेनें, नोट कर लें टाइमटेबल   

पूर्वोत्‍तर रेलवे के प्रवक्‍ता के मुताब‍िक ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्री जनता की सुविधा हेतु कई ग्रीष्मकालीन एक्सप्रेस गाड़ियों में अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे हैं. खासकर लखनऊ जं.- काठगोदाम एक्सप्रेस (Lucknow Jn.- Kathgodam Express) और गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस ( Gorakhpur-Hatia Express) ट्रेनों में अत‍िर‍िक्‍त कोच जोड़े जा रहे हैं. इस फैसले से यात्र‍ियों का रेल आवागमन और आसान होगा. साथ ही उनको मौजूदा ट्रेनों में ज्‍यादा बर्थ म‍िल सकेगी. इन खास ट्रेनों में अत‍िर‍िक्‍त कोच न‍िम्‍नानुसार जोड़े जाएंगे:-

-लखनऊ जं. से 29 मई, 2022 को चलने वाली 15043 लखनऊ जं.- काठगोदाम एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01-01 अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे.

-गोरखपुर से 28 मई, 2022 को चलने वाली 15028 गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी के 01 अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा.

Tags: Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways, Irctc, North east railway

image Source

Enable Notifications OK No thanks