Indian Railways: रेलयात्री ध्‍यान दें, रेलवे ने कैंस‍िल कीं यूपी-बिहार, वेस्‍ट बंगाल और गुजरात की ये खास ट्रेनें


नई दिल्ली. पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern Railway) के लखनऊ ड‍िव‍िजन के गोण्‍डा जंक्‍शन रूट पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभाव‍ित रहेगी. इसकी वजह से पूर्वोत्‍तर रेलवे ने जहां बड़ी संख्‍या में अपने अधीनस्‍थ चलने वाली ट्रेनों को कैंसिल, मार्ग परिवर्तन, रि-शिड्यूलिंग, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन एवं नियंत्रण रख कर चलाने का न‍िर्णय ल‍िया है.

वहीं, उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे (North Western Railway) ने भी मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद, अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर, उदयपुर सिटी-न्यूजलपाईगुडी और न्यूजलपाईगुडी-उदयपुर सिटी आद‍ि ट्रेनों को कैंस‍िल रखने का फैसला क‍िया है. इसके अलावा अन्‍य कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन, रि-शिड्यूलिंग, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन करने का न‍िर्णय भी ल‍िया है. यह सभी ट्रेनें गोण्डा जं. स्टेशन (Gonda Junction Station) पर ट्रेफ‍िक ब्‍लॉक लेने की वजह से प्रभाव‍ित रहेंगी.

Indian Railways: कहीं इन ट्रेनों से तो नहीं करने जा रहे सफर, रेलवे ने 122 ट्रेनों को किया कैंसिल/शॉर्ट टर्मिनेट और डायवर्ट, देखें पूरी लिस्ट 

उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे के प्रवक्‍ता के मुताब‍िक गोण्डा जं. स्टेशन (Gonda Junction Station) पर यार्ड रिमॉडलिंग का कार्य किया जा रहा है. इसकी वजह से ये न‍िम्‍न ट्रेनों न‍िम्‍नानसुार न‍िरस्‍त रहेंगी:-

रद्द रेलसेवाये (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. गाडी संख्या 15269, मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद दिनांक 02.06.22 को रद्द रहेगी.
2. गाडी संख्या 15270, अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर दिनांक 04.06.22 को रद्द रहेगी.
3. गाडी संख्या 19601, उदयपुर सिटी-न्यूजलपाईगुडी दिनांक 04.06.22 को रद्द रहेगी.
4. गाडी संख्या 19602, न्यूजलपाईगुडी-उदयपुर सिटी दिनांक 06.06.22 को रद्द रहेगी.

आंशिक रद्द रेलसेवायें व मार्ग परिवर्तित रेलसेवायें (प्रारम्भिक स्टेशन से)
-ट्रेन संख्या 19409, अहमदाबाद-गोरखपुर रेलसेवा दिनांक 21.05.22, 26.05.22, 28.05.22, 02.06.22, 04.06.22 को अहमदाबाद से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग होकर वाया ऐशबाग होकर गोमती नगर (लखनऊ) स्टेशन तक संचालित होगी.

-ट्रेन संख्या 19410, गोरखपुर-अहमदाबाद रेलसेवा दिनांक 23.05.22, 28.05.22, 30.05.22, 04.06.22, 06.06.22 को गोरखपुर के स्थान पर गोमती नगर (लखनऊ) स्टेशन से प्रस्थान करेगी। साथ ही परिवर्तित मार्ग वाया ऐशबाग होकर संचालित होगी.

रीशड्यूल रेलसेवायें
-ट्रेन संख्या 12555, गोरखपुर-हिसार रेलसेवा दिनांक 08.06.22 को गोरखपुर से अपने निर्धारित समय से 04 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी.

-ट्रेन संख्या 15910, लालगढ-डिब्रुगढ रेलसेवा दिनांक 07.06.22 को लालगढ से अपने निर्धारित समय से 02 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी.

Tags: Indian railway, Indian Railways, Irctc, North east railway, North Western Railway, Railway News, Trains affected

image Source

Enable Notifications OK No thanks