Indian Railways: RPF ने अप्रैल माह में बिछुड़ी इतनी महिलाओं व बच्चों को परिजनों से मिलवाया, नियम उल्लंघन पर 1,800‌ पर दर्ज किए मामले


नई दिल्ली. उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) की ओर से रेल सम्पत्ति एवं रेल यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये विशेष अभियान चलाये जा रहे हैं. रेलवे ने अप्रैल माह में 49 महिलाओं/बच्चों को परिजनों/एनजीओ/पुलिस तक पहुंचाने का काम किया है. इनमें से जहां 24 बच्चों/महिलाओं को एनजीओं को सौपा गया. वहीं,  09 बच्चों/महिलाओं को पुलिस व 16 बच्चों/महिलाओं को उनके परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया गया हैै.

उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता कैप्टन शशि किरण के मुताबिक जोनल रेलवे पर रेल सुरक्षा बल (Railway Protection Force)द्वारा रेलवे परिसर में विशेष अभियान चलाकर रेल सम्पत्ति, रेल यात्रियों एवं रेलकर्मियों की सुरक्षा के विशेष प्रबन्ध किये गये है. इसके साथ ही रेल सुरक्षा बल  (RPF) की ओर से यात्री मित्र बूथ का संचालन भी किया जा रहा है, जो जरूरतमंद यात्रियों को वांछित जानकारी उपलब्ध करा रहा है.

Indian Railways: रेलवे सामान को चोरी कर ई-र‍िक्‍शा पर लादकर ले जा रहे थे चोर, RPF ने र‍िसीवर समेत तीन को दबोचा

प्रवक्ता के मुताबिक अप्रैल माह के दौरान भारतीय रेलवे सुरक्षा बल द्वारा 22 यात्रियों कोे यात्री मित्र बूथ के माध्यम से सहायता प्रदान की गई, 01 यात्री को व्हील चेयर की सुविधा एवं 11 बीमार यात्रियों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई गई.

रेल अधिनियम के तहत रेलवे सुरक्षा बल द्वारा अप्रैल माह के दौरान अभियान चलाकर रेल सम्पति अधिनियम के तहत कुल 20 मामलों में 23 बाहरी व्यक्तियों व 01 रेलकर्मी को गिरफ्तार कर रेलवे अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामले दर्ज किये गये हैं तथा 1,75,607 रुपए मूल्य की संपत्ति भी बरामद की है.

इसके साथ ही रेल अधिनियम के तहत अभियान चलाकर कुल 1779 व्यक्तियों को विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत मामले दर्ज कर अभियोजित किया गया, जिनसे 3,01,870 रुपए जुर्माना राशि वसूल की गई.

रेलवे स्टेशनों एवं रेल सम्पत्ति की सुरक्षा के लिये रेल सुरक्षा बल द्वारा निरन्तर विशेष अभियान चलाये जा रहे है जिसमें रेलवे परिक्षेत्र में होने वाली गैर-कानूनी घटनाओं में निरन्तर कमी आ रही है.

Tags: Indian railway, Indian Railways, North Western Railway, Railway News, RPF

image Source

Enable Notifications OK No thanks