Indian Railways: रेलयात्र‍ियों के ल‍िए अच्‍छी खबर, यात्र‍ियों की मांग के बाद रेलवे ने मेवाड़ एक्‍सप्रेस को इस स्‍टेशन पर द‍िया नया ठहराव


नई द‍िल्‍ली. रेलयात्र‍ियों की सुव‍िधा के ल‍िए रेलवे ने हजरत निजामुद्दीन-उदयपुर सिटी-हजरत निजामुद्दीन मेवाड एक्‍सप्रेस को मांडलगढ़ स्टेशन (Mandalgarh Station) पर नया ठहराव देने का फैसला क‍िया है. इस ट्रेन (Train) को 06 अप्रैल से अगले छ: माह के ल‍िए प्रयोगात्‍मक अवधि के लिए ठहराव प्रदान किया जाएगा. ट्रेन संख्‍या 12963/12964 हजरत निजामुद्दीन-उदयपुर सिटी-हजरत निजामुद्दीन मेवाड़ एक्‍सप्रेस (Mewar Express) को दोनों द‍िशाओं में यह ठहराव दो म‍िनट के ल‍िए द‍िया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Indian Railways: रेलवे का ताज, सचखंड, झेलम और दुर्ग एक्‍सप्रेस ट्रेनों को लेकर बड़ा फैसला, सफर करने से पहले यात्री पढ़ लें ये पूरी खबर

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार ट्रेन संख्‍या 12963, हजरत निज्जामुद्दीन-उदयपुर एक्सप्रेस रेलसेवा का दिनांक 06.04.2022 से मांडलगढ़ स्टेशन पर 02.38 बजे आगमन व 02.40 बजे प्रस्थान होगा. इसी प्रकार ट्रेन संख्‍या 12964, उदयपुर-हजरत निज्जामुद्दीन एक्सप्रेस रेलसेवा मांडलगढ़ स्टेशन पर 22.15 बजे आगमन व 22.17 बजे प्रस्थान करेगी. इस ट्रेनों को यह ठहराव दोनों दिशाओं में 02 मिनट की अवधि के लिए ही द‍िया जाएगा.

इसके अलावा रेलवे की ओर से दिनॉंक 05.08.2022 से ट्रेन संख्‍या 19717/19718 साबरमती-दौलतपुर चौक-साबरमती एक्‍सप्रेस को भी नए नम्‍बर 19411/19412 से चलाया जाएगा. यात्री अपनी यात्रा इस ट्रेन से करने पर नए नंबर नोट कर लें.

Tags: Indian Railways, Irctc, North Western Railway, Northern Railways, Railway News, Trains

image Source

Enable Notifications OK No thanks