Indian Railways: 88 साल बाद इस नई रेल लाइन से जुड़े म‍िथ‍िलांचल-सीमांचल, छह DEMU ट्रेनों का शुरु हुआ पर‍िचालन


नई द‍िल्‍ली. रेलवे की ओर से ब‍िहार में रेल आवागमन को ज्‍यादा सुगम और कनेक्‍टिव बनाने के ल‍िए 6,600 करोड़ की राश‍ि का प्रावधान क‍िया गया है. इस द‍िशा में पूर्व मध्‍य रेलवे (East Central Railway) की ओर से झंझारपुर-निर्मली रेल लाइन (32 किमी) का गेज पर‍िवर्तन करने के साथ-साथ छह क‍िलोमीटर लंबी निर्मली-आसनपुर कुपहा नई रेल लाइन (Nirmali-Asanpur Kupaha New Rail Line) की शुरूआत की गई है. 88 सालों के बाद कोसी नदी (Kosi River) के दोनों छोर को जोड़ने वाली मांग पूरी हुई है. यानी अब म‍िथ‍िलांचल और सीमांचल (Mithilanchal-Seemanchal) को जोड़ने का काम हो गया है.

दरअसल, इस रूट पर केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 05553 झंझारपुर-सहरसा डेमू स्पेशल को शन‍िवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना क‍िया था. इसके बाद जोनल रेलवे की ओर से यात्र‍ियों की सुव‍िधा के ल‍िए तीन जोड़ी डेमू स्‍पेशल ट्रेनों (DEMU Special Train) का पर‍िचालन शुरू कर द‍िया है.

Indian Railways: कहीं इन ट्रेनों से तो नहीं करने जा रहे सफर, रेलवे ने गुजरात की ओर जाने वाली इन ट्रेनों को 23 मई तक क‍िया कैंस‍िल

बताते चलें कि करीब 88 सालों से बाद लोगों की कोसी नदी के दोनों छोर को रेल से जोड़े जाने की लंब‍ित मांग पूरी हो सकी है. यह प्रोजेक्‍ट 206 किलोमीटर लंबे सकरी-लौकहा बाजार-निर्मली एवं सहरसा-फॉरबिसगंज रेल लाइन को गेज पर‍िवर्तन का ही एक ह‍िस्‍सा है. इस प्रोजेक्‍ट पर कुल 1584 करोड़ रुपए खर्च क‍िए जाएंगे. इसके साथ ही 491 करोड़ रुपए की लागत से कोसी मेगाब्रिज (Kosi River Rail Project) का निर्माण भी किया गया है जिसको प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने 18 सितंबर, 2020 को उद्घाटन क‍िया था. वहीं अब बात करें 32 किमी लंबे झंझारपुर-निर्मली गेज परिवर्तित लाइन तथा 06 किमी लंबे निर्मली-आसनपुर कुपहा नई रेल लाइन के निर्माण की तो इस पर 456 करोड़ रुपए की लागत आई है.

Indian Railways: जम्‍मू और द‍िल्ली रूट की इन ट्रेनों में यात्र‍ियों को म‍िलेंगी ज्‍यादा बर्थ, सेकंड क्‍लास के जोड़े जा रहे अत‍िर‍िक्‍त कोच

इस नई रेल लाइन पर पूर्व मध्‍य रेलवे ने लहेरियासराय और सरहसा के बीच झंझारपुर-निर्मली-आसनपुर कुपहा-सरायगढ़-सुपौल के रास्ते 03 जोड़ी नई डेमू स्पेशल ट्रेनों का परिचालन 08 मई से नियमित रूप से शुरू कर द‍िया गया है. इस रूट पर रेलवे की ओरे से तीन जोड़ी डेमू स्‍पेशल ट्रेनों का संचालन न‍िम्‍नानुसार क‍िया जा रहा है : –

लहेरियासराय से हुआ इन डेमू स्‍पेशल का पर‍िचालन
05545 लहेरियासराय-सहरसा डेमू स्पेशल
-यह डेमू स्पेशल लहेरियासराय से सुबह 05.05 बजे खुलकर सभी स्टेशनों/हाल्ट पर रूकते हुए 10.50 बजे सहरसा पहुंचेगी.

05543 लहेरियासराय-सहरसा डेमू स्पेशल
-यह डेमू स्पेशल लहेरियासराय से 12.05 बजे खुलकर सभी स्टेशनों/हाल्ट पर रूकते हुए 18.05 बजे सहरसा पहुंचेगी.

05547 लहेरियासराय-सहरसा डेमू स्पेशल
-यह डेमू स्पेशल लहेरियासराय से 20.05 बजे खुलकर सभी स्टेशनों/हाल्ट पर रूकते हुए मध्य रात्रि 01.30 बजे सहरसा पहुंचेगी.

सहरसा से हुआ इन डेमू स्‍पेशल का पर‍िचालन
05544 सहरसा-लहेरियासराय डेमू स्पेशल
-यह डेमू स्पेशल सहरसा से 05.15 बजे खुलकर खुलकर सभी स्टेशनों/हाल्ट पर रूकते हुए 11.30 बजे लहेरियासराय पहुंचेगी.

05548 सहरसा-लहेरियासराय डेमू स्पेशल
-यह डेमू स्पेशल सहरसा से 11.10 बजे खुलकर खुलकर सभी स्टेशनों/हाल्ट पर रूकते हुए 17.15 बजे लहेरियासराय पहुंचेगी.

05546 सहरसा-लहेरियासराय डेमू स्पेशल
-यह डेमू स्पेशल सहरसा से 18.35 बजे खुलकर खुलकर सभी स्टेशनों/हाल्ट पर रूकते हुए 23.55 बजे लहेरियासराय पहुंचेगी.

Tags: Ashwini Vaishnaw, Bihar News, Indian Railways, Irctc, Local Trains, Railway News, Trains

image Source

Enable Notifications OK No thanks