नए अवतार में आई हीरो डेस्टिनी 125 एक्सटेक, i3S और ब्लूटूथ सहित कई दमदार फीचर्स


Hero Destini 125 Xtec Scooter Price: भारत की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की नई डेस्टिनी 125 एक्सटेक (Hero Destini 125 Xtec) बाजार में धूम मचाए हुए है. हीरो डेस्टिनी 125 एक्सटेक की कीमत 79,990 रूपए (एक्स-शोरूम) है. हीरो डेस्टिनी 125 एक्सटेक में नए एलईडी हेडलैंप, एडवांस रेट्रो डिजाइन और क्रोम एलिमेंट के साथ कई फीचर्स दिए हुए हैं. Xtec बैजिंग, डुअल टोन सीट और कलर्ड इनर पैनल स्कूटर के लुक को और भी आकर्षक बनाता है. यह इंजन 7000 आरपीएम पर 9 बीएचपी की पावर और 5500 आरपीएम पर 10.4 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है. इंजन को सीवीटी गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध कराया गया है.

हीरो डेस्टिनी 125 एक्सटेक गियरलेस स्कूटर है. इसे नए नेक्सस ब्लू शेड में पेश किया गया है. यह मैट ब्लैक, पर्ल सिल्वर व्हाइट, नोबेल रेड, पैंथर ब्लैक, चेस्टनट ब्राउन और मैट रे रंगों में भी उपलब्ध है. डेस्टिनी 125 एक्सटेक में 125सीसी बीएस-VI इंजन लगाया गया है. यह इंजन बेहतरीन पावर आउटपुट मुहैया कराता है.

आइडल स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम
डेस्टिनी 125 एक्सटेक के फीचर्स की बात करें तो इसमें आइडल स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम यानी i3S तकनीक, यूएसबी चार्जर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल और एसएमएस अलर्ट्स, डिजिटल एनालॉग स्पीडोमीटर, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ दिया गया है. स्कूटर की सीट बैकरेस्ट अधिक आराम और ड्राइविंग का नया अनुभव देता है. इसमें आपको पहले से बेहतर माइलेज, ज्यादा पिकअप और न्यूनतम मेंटेनेंस हो गया है.

यह भी पढ़ें- iPhone की तरह ही काम करेगी ऐप्पल की इलेक्ट्रिक कार, Siri वॉइस कमांड से होगी कंट्रोल

i3S आइडल स्टार्ट/स्टॉप तकनीक स्कूटर के ज्यादा देर तक खड़ा रहने पर इंजन को बंद कर देती है. क्लच दबाकर स्कूटर को दोबारा स्टार्ट किया जा सकता है.

नया एलईडी हैडलैंप
डेस्टिनी 125 एक्सटेक में नया एलईडी हैडलैंप लगाया गया है. यह हैडलैंप लंबी दूरी और ज्यादा गहरी रोशनी देता है. इस स्कटूर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ नया डिजिटल एनालॉग स्पीडोमीटर दिया हुआ है. इसमें आप इनकमिंग और मिस कॉल अलर्ट्स, आरटीएमआई के साथ टाइमिंग्स देख सकते हैं. नया फ्यूल इंडिकेटर भी इस स्कूटर में दिया गया है.

Tags: Auto News, Car Bike News, Hero motocorp, Scooter

image Source

Enable Notifications OK No thanks