Indian Railways: रेलयात्री ध्‍यान दें, यूपी-उत्‍तराखंड की इन अनर‍िजर्व ट्रेनों में हो रहा बड़ा बदलाव, जानें इसकी वजह


नई द‍िल्‍ली. पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern Railway) के इज्जतनगर ड‍िव‍िजन (Izzatnagar Division) के कासगंज सिटी-सोरो सूकर क्षेत्र खंड की रेलवे क्रॉस‍िंग ( Railway Crossing) पर सब-वे (Sub-way) न‍िर्माण क‍िया जा रहा है. यात्र‍ियों की सुरक्षा के ल‍िहाज से बनाए जाने वाले इस सब-वे के ल‍िए ब्‍लॉक ल‍िया जा रहा है.

इस ब्‍लॉक की वजह से रूट की कई ट्रेनों को शॉर्ट टर्म‍िनेट/शॉर्ट ओरिज‍िनेट एवं र‍ि-शेड्यूल‍ करने का न‍िर्णय ल‍िया. इसल‍िए इस रूट पर सफर करने वाले यात्री अपनी यात्रा शुरू करने से पहले ट्रेनों के आवागमन संबंधी सभी जानकार‍ियां संबंधित इंक्‍वायरी नंबर और वेबसाइट से प्राप्‍त कर लें ज‍िससे क‍ि क‍िसी असु‍व‍िधा का सामना ना करना पड़े.

ये भी पढ़ें: Indian Railways: रेलयात्री ध्‍यान दें, वाराणसी रूट की इन ट्रेनों में होने जा रहा बड़ा बदलाव, जानें वजह 

पूर्वोत्‍तर रेलवे प्रवक्‍ता के मुताब‍िक इज्जतनगर ड‍िव‍िजन के समपार सं. 307/सी. पर सीमित ऊंचाई के सब-वे निर्माण हेतु ब्‍लॉक दिये जाने के कारण गाड़ियों का शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन एवं रि-शिड्यूलिंग निम्नवत किया जाएगा:-

शार्ट टर्मिनेशन
काशीपुर से 16 मार्च, 2022 को प्रस्थान करने वाली 05335 काशीपुर-कासगंज अनारक्षित स्‍पेशल सवारी गाड़ी कासगंज के स्थान पर सोरो सूकर क्षेत्र पर अपनी यात्रा समाप्त करेगी.

शार्ट ओरिजिनेशन
कासगंज से 16 मार्च, 2022 को प्रस्थान करने वाली 05336 कासगंज-काशीपुर अनारक्षित स्‍पेशल सवारी गाड़ी कासगंज के स्थान पर सोरो सूकर क्षेत्र से चलायी जाएगी.

गाड़ियों का पुनर्निधारण (रि-शिड्यूलिंग)
लालकुआं से 16 मार्च, 2022 को चलने वाली 05370 लालकुआं-कासगंज अनारक्षित स्‍पेशल सवारी गाड़ी रि-शिड्यूल कर लालकुआं से 65 मिनट विलम्ब से चलायी जाएगी.

कासगंज से 16 मार्च, 2022 को चलने वाली 05423 कासगंज-भरतपुर अनारक्षित स्‍पेशल सवारी गाड़ी रि-शिड्यूल कर कासगंज से 20 मिनट विलम्ब से चलायी जाएगी.

Tags: Indian Railways, Irctc, Railway News, Trains, Trains affected

image Source

Enable Notifications OK No thanks