Indian Railways: यूपी, ब‍िहार, महाराष्‍ट्र और कर्नाटक की ये दो दर्जन से ज्‍यादा ट्रेने रहेंगी कैं‍स‍िल, शॉर्ट टर्म‍िनेट और डायवर्ट, चैक करें पूरी ल‍िस्‍ट


नई द‍िल्‍ली. पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern Railway) के लखनऊ मंडल (Lucknow Division) के ऐशबाग स्टेशन (Aishbagh Station) को सेटेलाइट स्टेशन के रूप मे विकसित करने का काम क‍िया जा रहा है. इसके ल‍िए प्री नॉन इन्टरलॉक एवं नॉन इन्टरलॉक ब्‍लॉक ल‍िया जा रहा है.

इस कारण नॉर्दन रेलवे (Northern Railway) के अंतर्गत चलने वाली दो दर्जन से ज्‍यादा ट्रेनों की सेवाएं प्रभा‍व‍ित रहेगी. इनमें से कुछ ट्रेनों को जहां कैंस‍िल रखा जाएगा. वहीं, अध‍िकांश ट्रेनों को शॉर्ट टर्म‍िनेट/ऑरज‍िनेट और डायवर्ट रूट के जर‍िए चलाया जाएगा. यह सभी ट्रेनें खासकर यूपी, ब‍िहार, महाराष्‍ट्र, केरल, कर्नाटक आद‍ि राज्‍यों के प्रमुख शहरों के ल‍िए संचाल‍ित होती हैं.

ये भी पढ़ें: Indian Railways: रेलयात्री ध्‍यान दें, मार्च में कर्नाटक जाने वाली इन ट्रेनों का बदलने जा रहा रूट, यहां चैक करें पूरा शेड्यूल

नॉर्दन रेलवे के प्रवक्‍ता दीपक कुमार के मुताब‍िक सेटेलाइट स्‍टेशन के रूप में ऐशबाग स्‍टेशन को व‍िकसि‍त करने के कार्य की वजह से छह ट्रेनों की सेवाओं को न‍िरस्‍त रखा जाएगा. वहीं, बाकी संबंध‍ित रूट की ट्रेनों की सेवाओं को शॉर्ट टर्म‍िनेट/ऑरज‍िनेट और डायवर्ट रूट के जर‍िए पर‍िचाल‍ित क‍िया जाएगा. कई को मार्ग में रोककर चलाया जाएगा.

यह ट्रेनें रहेंगी कैंसि‍ल
-दिनॉंक 24.02.2022 से 27.02.2022 तक यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्‍सप्रेस निरस्‍त/रद्द रहेगी.

दिनॉंक 25.02.2022 से 28.02.2022 तक यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 15069 गोरखपुर-ऐशबाग एक्‍सप्रेस निरस्‍त/रद्द रहेगी.

दिनॉंक 25.02.2022 एवं 26.02.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 11109 झॉंसी-लखनऊ जं. एक्‍सप्रेस निरस्‍त/रद्द रहेगी.

दिनॉंक 25.02.2022 एवं 26.02.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 11110 लखनऊ जं.-झॉंसी एक्‍सप्रेस निरस्‍त/रद्द रहेगी.

दिनॉंक 25.02.2022 एवं 26.02.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 05380 कासगंज-लखनऊ स्‍पेशल निरस्‍त/रद्द रहेगी.

दिनॉंक 26.02.2022 एवं 27.02.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 05379 लखनऊ-कासगंज स्‍पेशल निरस्‍त/रद्द रहेगी.

गंतव्‍य से पहले यात्रा समाप्‍त/यात्रा प्रारम्‍भ
-दिनॉंक 24.02.2022 से 27.02.2022 तक यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12531 गोरखपुर-लखनऊ एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा गोमती नगर पर समाप्‍त करेगी.

-दिनॉंक 24.02.2022 से 27.02.2022 तक यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12532 लखनऊ-गोरखपुर एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा गोमती नगर पर समाप्‍त करेगी.

-दिनॉंक 23.02.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12107 लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस-सीतापुर एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा लखनऊ पर समाप्‍त करेगी.

-दिनॉंक 24.02.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12108 सीतापुर-लखनऊ एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा लखनऊ से प्रारम्‍भ करेगी.

ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन
-दिनांक 24,25 तथा 27.02.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12511 गोरखपुर-कोच्‍चुवेली एक्‍सप्रेस को बारास्‍ता मलहौर-लखनऊ-मानक नगर होकर चलाया जायेगा.

-दिनांक 23.02.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12512 कोच्‍चुवेली-गोरखपुर एक्‍सप्रेस को बारास्‍ता मानक नगर-लखनऊ-मलहौर होकर चलाया जायेगा.

-दिनांक 25 एवं 26.02.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12554 नई दिल्‍ली–सहरसा एक्‍सप्रेस को बारास्‍ता मानक नगर-लखनऊ और मलहौर होकर चलाया जायेगा.

-दिनांक 23.02.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 22534 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्‍सप्रेस को बारास्‍ता मानक नगर-लखनऊ और मलहौर होकर चलाया जायेगा.

-दिनांक 25 एवं 26.02.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्‍ली स्‍पेशल को बारास्‍ता बुढवल-सीतापुर-मुरादाबाद-रोज़ा-गाजि‍याबाद होकर चलाया जायेगा.

-दिनांक 24 एवं 25.02.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 02570 नई दिल्‍ली-दरभंगा स्‍पेशल को बारास्‍ता गाज‍ियाबाद-रोज़ा-सीतापुर-बुढवल-होकर चलाया जायेगा.

-दिनांक 25 एवं 26.02.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 02563 सहरसा-नई दिल्‍ली स्‍पेशल को बारास्‍ता बुढवल-सीतापुर-रोजा-मुरादाबाद-गाजि‍याबाद होकर चलाया जायेगा.

-दिनांक 24 से 26.02.2022 तक यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 02564 नई दिल्‍ली-सहरसा स्‍पेशल को ग़ाजियाबाद-मुरादाबाद-रोजा-सीतापुर-बुढवल होकर चलाया जायेगा.

-दिनांक 25 एवं 26.02.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 22537 गोरखपुर-लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस एक्‍सप्रेस बारास्‍ता मलहौर-लखनऊ-मानक नगर होकर चलाया जायेगा.

-दिनांक 25.02.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 22538 लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्‍सप्रेस को बारास्‍ता मानक नगर-लखनऊ-मलहौर होकर चलाया जायेगा.

-दिनांक 26.02.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12591 गोरखुपर-यशवंतपुर एक्‍सप्रेस को मलहौर-लखनऊ-मानक नगर होकर चलाया जायेगा.

-दिनांक 24 से 26.02.2022 तक यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 15009 गोरखपुर-मैलानी एक्‍सप्रेस को बारास्‍ता डालीगंज-मैलानी होकर चलाया जायेगा.

-दिनांक 25 एवं 27.02.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 15010 मैलानी-गोरखपुर को बारास्‍ता मैलानी-डालीगंज होकर चलाया जायेगा.

-दिनांक 25.02.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12522 एर्नाकुलम-बरौनी एक्‍सप्रेस को बारास्‍ता मानक नगर-लखनऊ-मलहौर होकर चलाया जायेगा.

-दिनांक 26.02.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 20103 लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्‍सप्रेस बारास्‍ता मानकनगर-लखनऊ-मलहौर होकर चलाया जायेगा.

ट्रेन को मार्ग में रोककर चलाना
दिनांक 24.02.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 15203 बरौनी-लखनऊ एक्‍सप्रेस को मार्ग में 120 मिनट रोक कर चलाया जायेगा.

Tags: Indian Railways, Irctc, Northern Railways, Railway News, Trains

image Source

Enable Notifications OK No thanks