Indian Railways: रेलयात्र‍ियों के ल‍िए अच्‍छी खबर, UP-एमपी, महाराष्‍ट्र आने जाने वाले यात्री इन ट्रेनों में तुरंत बुक करा लें ट‍िकट, यहां देखें पूरा शेड्यूल


नई द‍िल्‍ली. रेलवे (Indian Railways) की ओर से यात्र‍ियों की सुव‍िधा के मद्देनजर होली पर्व (Holi Festival) के मद्देनजर यात्र‍ियों के घर आने जाने के ल‍िए लगातार होली स्‍पेशल ट्रेनों (Holi Special Trains) का संचालन किया जा रहा है. नई होली स्‍पेशल ट्रेनों का ऐलान के साथ-साथ मौजूदा ट्रेनों में कोचों को अस्‍थाई और स्‍थाई आधार पर भी बढ़ाया जा रहा है. यात्र‍ियों की सुव‍िधा को लेकर अब पूर्वोत्‍तर रेलवे ने लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर होली स्‍पेशल ट्रेन का संचालन करने का फैसला ल‍िया गया है.

ये भी पढ़ें: Indian Railways: यूपी-ब‍िहार और छत्‍तीसगढ़ की ट्रेनों में सफर होगा आसान, पैसेंजर्स को म‍िलेंगी ज्‍यादा बर्थ, जानें पूरा मामला

पूर्वोत्‍तर रेलवे प्रवक्‍ता के मुताब‍िक यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 01021 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर होली स्‍पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 19, 24, 27 एवं 31 मार्च, 2022 को तथा 01022 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस होली स्‍पेशल ट्रेन गोरखपुर से 21, 26, 29 मार्च एवं 02 अप्रैल, 2022 को 04 फेरों में चलायी जाएगी. इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा.

01021 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर होली स्‍पेशल ट्रेन 19, 24, 27 एवं 31 मार्च, 2022 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस 14.15 बजे प्रस्थान कर इगतपुरी से 16.45 बजे, दूसरे दिन बीना से 08.00 बजे, खजुराहो से 12.40 बजे, मानिकपुर से 16.50 बजे, प्रयागराज जं. से 19.15 बजे, ज्ञानपुर रोड से 20.08 बजे, वाराणसी से 21.55 बजे, मऊ से 23.50 बजे, तीसरे दिन बेल्थरा रोड से 00.22 बजे, भटनी से 00.58 बजे तथा देवरिया सदर 01.32 बजे छूटकर गोरखपुर 02.45 बजे पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में 01022 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस होली स्‍पेशल ट्रेन 21, 26, 29 मार्च एवं 02 अप्रैल, 2022 को गोरखपुर से 14.25 बजे प्रस्थान कर देवरिया सदर से 15.25 बजे, भटनी से 15.48 बजे, बेल्थरा रोड से 16.17 बजे, मऊ से 17.00 बजे, वाराणसी से 19.00 बजे, ज्ञानपुर रोड से 19.50 बजे, प्रयागराज से 22.00 बजे, दूसरे दिन मानिकपुर से 00.57 बजे, खजुराहो से 06.10 बजे, बीना से 11.45 बजे तथा तीसरे दिन इगतपुरी से 00.55 बजे छूटकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस 03.35 बजे पहुंचेगी.

इस ट्रेन में शयनयान के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 08, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 03, एल.एस.एल.आर.डी. के 01 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 01 कोच सहित कुल 20 कोच लगाए जाएंगे.

Tags: Holi Special Trains, Indian Railways, Irctc, Railway News, Trains

image Source

Enable Notifications OK No thanks