Indian Railways: काम की खबर, सूर्य नगरी एक्‍सप्रेस को वापी स्‍टेशन पर म‍िला नया ठहराव, यात्र‍ियों को म‍िलेगा बड़ा फायदा


नई द‍िल्‍ली. भारतीय रेलवे (Indian Railways) की ओर से यात्र‍ियों की सुव‍िधा के ल‍िए जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस के बीच संचाल‍ित सूर्य नगरी एक्सप्रेस रेलसेवा में कई बड़े बदलाव करने का न‍िर्णय ल‍िये गये हैं. उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे (North Western Railway) पर संचाल‍ित सूर्य नगरी एक्‍सप्रेस (Jodhpur-Bandra Terminus Surya Nagri Express) को यात्र‍ियों की भारी ड‍िमांड पर गुजरात के वापी स्‍टेशन (Vapi station) पर ठहराव द‍िया जाएगा. इस फैसले से यात्र‍ियों को वापी स्‍टेशन पर/से उतरने व चढ़ने की सुव‍िधा म‍िल सकेगी.

इस बीच देखा जाए तो वापी स्‍टेशन पर नया ठहराव देने की व्‍यवस्‍था को लागू करने की वजह से जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस- जोधपुर सूर्य नगरी एक्सप्रेस रेलसेवा के बोरीवली स्‍टेशन (Borivali station) पर संचालन समय में भी आंश‍िक बदलाव क‍िया जा रहा है. इस ट्रेन से सफर करने वाले यात्री अपनी यात्रा प्रारंभ करने से पहले पूर्व में सभी जानकारी संबंधि‍त इंक्‍वायरी नंबरों से प्राप्‍त कर लें.

Indian Railways: UP-ब‍िहार की इन ट्रेनों में रेलवे ने क‍िए बड़े बदलाव, सफर से पहले ले लें पूरी जानकारी, नहीं होगी परेशानी 

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार ट्रेन संख्या 12480, बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्य नगरी एक्सप्रेस रेलसेवा, दिनांक 25.07.22 से बान्द्रा टर्मिनस से रवाना होगी. वह बोरीवली स्टेशन पर परिवर्तित समय 13.45 बजे आगमन व 13.48 बजे प्रस्थान कर, वापी स्टेशन पर 15.22 बजे आगमन एवं 15.24 बजे प्रस्थान करेगी.

इसी प्रकार ट्रेन संख्या 12479, जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस सूर्य नगरी एक्सप्रेस, दिनांक 24.07.22 से जोधपुर से रवाना होगी, वह वापी स्टेशन पर 08.44 बजे आगमन एवं 08.46 बजे प्रस्थान करेगी. इस ट्रेन को अगले छह माह के लिए ठहराव दिया जा रहा है, जिसे समीक्षा पश्चात् बढ़ाया भी जा सकता है.

Tags: Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways, Irctc, North Western Railway

image Source

Enable Notifications OK No thanks