Indian Railways: यात्रीगण ध्‍यान दें, खाटू श्याम जी मेले के श्रद्धालुओं के ल‍िए चलेंगी 5 जोड़ी मेला स्‍पेशल ट्रेनें, यहां चेक करें पूरा टाइम टेबल


नई द‍िल्‍ली. राजस्थान (Rajasthan) के सीकर (Sikar) जिले के खाटू कस्बे में स्थित खाटूश्यामजी (Lord Khatushyam) मंदिर का लक्खी मेला (Lakkhi Mela 2022) 6 मार्च से शुरू हो गया है. यह मेला 15 मार्च तक चलेगा ज‍िसको खाटू फाल्गुन मेला (Khatu Falgun Mela 2022) भी कहा जाता है. इस मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुव‍िधा के ल‍िए रेलवे लगातार स्‍पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है.

अब एक और नई ट्रेन जयपुर-जींद-जयपुर मेला स्पेशल एक्सप्रेस चलाने का न‍िर्णय ल‍िया है. इससे पहले रेलवे चार जोड़ी मेला स्‍पेशल ट्रेनों का संचालन करने की घोषणा भी की जा चुकी है. यह ट्रेनें जयपुर-नारनोल, हिसार-रींगस, जयपुर-रींगस एवं ढेहर का बालाजी-रींगस के बीच संचाल‍ित की जाएंगी.

ये भी पढ़ें: Indian Railways: खाटू श्याम जी मेले के श्रद्धालुओं के ल‍िए चलेंगी ये स्‍पेशल एक्‍सप्रेस ट्रेनें, देखें पूरा शेड्यूल

उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से खाटू श्याम जी मेले के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के ल‍िए अब जयपुर-जींद-जयपुर मेला स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन किया जा रहा है. ट्रेन संख्या 09711 जयपुर-जींद मेला स्पेशल रेलसेवा दिनांक 12.03.22 से 15.03.22 तक (04 ट्रिप) जयपुर से 06.45 बजे रवाना होकर 14.25 बजे जींद पहुंचेगी. इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09712, जींद-जयपुर मेला स्पेशल रेलसेवा दिनांक 12.03.22 से 15.03.22 तक (04 ट्रिप) जींद से 15.25 बजे रवाना होकर 22.30 बजे जयपुर पहुंचेगी.

यह रेलसेवा मार्ग में ढेहर का बालाजी, नीदड बैनाड़, चौमू सामोद, गोविन्दगढ़ मलिकपुर, रींगस, श्रीमाधोपुर, कांवट, नीम का थाना, माउण्डा, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली, कुंड, रेवाड़ी, झज्जर, रोहतक एवं जुलना स्टेशनों पर ठहराव करेगी. इन नि‍म्‍न ट्रेनों का संचालन करने की पहले ही घोषणा की जा चुकी है:-

09707/09708 जयपुर-रींगस मेला स्पेशल एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 09707 जयपुर-रींगस मेला स्पेशल रेलसेवा दिनांक 12.03.22 से 15.03.22 तक (04 ट्रिप) जयपुर से 07.25 बजे रवाना होकर 09.05 बजे रींगस पहुंचेगी. इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09708, रींगस-जयपुर मेला स्पेशल रेलसेवा दिनांक 12.03.22 से 15.03.22 तक (04 ट्रिप) रींगस से 18.10 बजे रवाना होकर 20.10 बजे जयपुर पहुंचेगी. यह मेला स्पेशल मार्ग में ढेहर का बालाजी, नींदड़ बेनाड, भट्टों की गली, चोमू सामोद, लोहारवाड़ा, गोविंदगढ़ मलिकपुर एवं छोटा गुढा स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

09709/09710 ढेहर का बालाजी–रींगस मेला स्पेशल एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 09709, ढेहर का बालाजी–रींगस मेला स्पेशल रेलसेवा दिनांक 12.03.22 से 15.03.22 तक (04 ट्रिप) ढेहर का बालाजी से 16.05 बजे रवाना होकर 17.25 बजे रींगस पहुंचेगी. इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09710, रींगस–ढेहर का बालाजी मेला स्पेशल रेलसेवा दिनांक 12.03.22 से 15.03.22 तक (04 ट्रिप) रींगस से 11.45 बजे रवाना होकर 13.20 बजे ढेहर का बालाजी पहुंचेगी. यह मेला स्पेशल मार्ग में नींदड़ बेनाड, भट्टों की गली, चोमू सामोद, लोहारवाड़ा, गोविंदगढ़ मलिकपुर एवं छोटा गुढा स्टेशनों पर ठहराव करेगी. इन मेला स्पेशल ट्रेनों में 08 द्वितीय साधारण श्रेणी एवं 02 गार्ड कोच सहित कुल 10 कोच होंगे.

09701/09702 जयपुर-नारनोल मेला स्पेशल एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 09701 जयपुर-नारनोल मेला स्पेशल रेलसेवा दिनांक 10.03.22 से 15.03.22 तक जयपुर से 09.50 बजे रवाना होकर 13.10 बजे नारनौल पहुंचेगी. इसी प्रकार गाडी संख्या 09702, नारनोल-जयपुर मेला स्पेशल रेलसेवा दिनांक 10.03.22 से 15.03.22 तक नारनोल से 14.45 बजे रवाना होकर 18.10 बजे जयपुर पहुंचेगी.

04791/04792 हिसार-रींगस स्पेशल एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 04791, हिसार-रींगस मेला स्पेशल रेलसेवा दिनांक 10.03.22 से 15.03.22 तक हिसार से 07.20 बजे रवाना होकर 14.05 बजे रींगस पहुंचेगी. इसी प्रकार गाडी संख्या 04792, रींगस-हिसार मेला स्पेशल रेलसेवा दिनांक 10.03.22 से 15.03.22 तक रींगस से 16.05 बजे रवाना होकर 22.35 बजे हिसार पहुंचेगी.

Tags: Indian Railways, Irctc, Railway News, Trains

image Source

Enable Notifications OK No thanks