Indian Railways: रेलयात्री ध्‍यान दें, बठ‍िंडा रूट की इन ट्रेनों को रेलवे ने क‍िया आंश‍िक तौर पर कैंस‍िल, जानें सबकुछ


नई द‍िल्‍ली. पंजाब के अबोहर (Abohar) के पास एक फाटक पर कई मांगों को लेकर ग्रामीण आंदोलन कर रहे हैं. इस आंदोलन की वजह से कई ट्रेनों की आवाजाही प्रभाव‍ित रहेगी. उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) के अंतर्गत संचाल‍ित तीन ट्रेनों की सेवाओं को आंश‍िक तौर पर कैंस‍िल (Short Terminate) भी क‍िया है.

उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे के प्रवक्‍ता कैप्‍टन शश‍ि क‍िरण के मुताब‍िक ग्रामीणों द्वारा अबोहर-पक्की रेलखंड के मध्य स्थित समपार फाटक संख्या. 44/C पर आंदोलन किए जाने के कारण न‍िम्‍न रेलसेवाओं को आंश‍िक तौर पर रद्द क‍िया गया है:-

Indian Railways: मुंबई रेल लाइन पर मालगाड़ी के ड‍िब्‍बे पटरी से उतरने पर इन ट्रेनों के बदले गए रूट, देखें ल‍िस्‍ट

1. ट्रेन संख्या 14712, श्रीगंगानगर-हरिद्वार रेलसेवा दिनांक 18.07.22 को प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग हनुमानगढ़-बठिंडा होकर संचालित की जा रही है. यह रेलसेवा बठिंडा-अबहोर-श्रीगंगानगर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

2. ट्रेन संख्या 12482, श्रीगंगानगर-दिल्ली रेलसेवा दिनांक 18.07.22 को प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग हनुमानगढ़-बठिंडा होकर संचालित की जा रही है. यह रेलसेवा बठिंडा-अबहोर-श्रीगंगानगर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

3. ट्रेन संख्या 12455, दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर रेलसेवा दिनांक 17.07.22 को प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर होकर संचालित की जा रही है. यह रेलसेवा बठिंडा-अबहोर-श्रीगंगानगर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

Tags: Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways, Irctc, North Western Railway

image Source

Enable Notifications OK No thanks