Indian Railways: रेलयात्री ध्‍यान दें, हैदराबाद-जयपुर के बीच चलेगी साप्‍ताह‍िक स्‍पेशल ट्रेन, नोट कर लें टाइमटेबल


नई द‍िल्‍ली. भारतीय रेलवे ( Indian Railways) ने हैदराबाद (Hyderabad) जाने वाले यात्र‍ियों की सुव‍िधा के ल‍िए साप्‍ताह‍िक स्‍पेशल ट्रेन चलाने का न‍िर्णय ल‍िया है. हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद (Hyderabad-Jaipur-Hyderabad) के बीच संचाल‍ित होने वाली यह ट्रेन कुल 9 फेरों के ल‍िए होगी. इस ट्रेन के शुरू होने से यात्र‍ियों का राजस्‍थान, मध्‍यप्रदेश, महाराष्‍ट्र और आंध्र प्रदेश राज्‍यों के खास शहरों के लिए रेल आवागमन सुगम हो सकेगा.

Indian Railways: यात्र‍ियों के ल‍िए अच्‍छी खबर, ब‍िहार की इन कैंस‍िल ट्रेनों को रेलवे ने क‍िया बहाल, देखें ल‍िस्‍ट 

बताते चलें क‍ि ग्रीष्‍मकालीन छुट्ट‍ियों के मद्देनजर रेलवे लगातार स्‍पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है. साथ ही जरूरत के मुताब‍िक ट्रेनों में यात्र‍ियों की भीड़ को कम करने और उनको सुव‍िधा देने के ल‍िए स्‍थाई और अस्‍थाई तौर पर अत‍िर‍िक्‍त कोच जोड़ने का न‍िर्णय भी ले रहा है. इसी कड़ी में उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे (North Western Railway) की ओर से यात्रियों की सुविधा हेतु हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद (09 ट्रिप) साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है.

उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्‍ता कैप्टन शशि किरण के अनुसार ट्रेन संख्या 07115, हैदराबाद-जयपुर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा दिनांक 01.07.22 से 26.08.22 तक (09 ट्रिप) प्रत्येक शुक्रवार को हैदराबाद से 20.20 बजे रवाना होकर रविवार को 05.25 बजे जयपुर पहुंचेगी.

इसी प्रकार ट्रेन संख्या 07116, जयपुर-हैदराबाद साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा दिनांक 03.07.22 से 28.08.22 तक (09 ट्रिप) प्रत्येक रविवार को जयपुर से 15.20 बजे रवाना होकर मंगलवार को 03.00 बजे हैदराबाद पहुंचेगी. यह रेलसेवा मार्ग में सिकन्दराबाद, कामारेड्डी, निजामाबाद, मुदखेड, नान्देड, पूर्ना, बसमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला, मलकापुर, खंडवा, ईटारसी, भोपाल, उज्जैन, रतलाम, मन्दसौर, नीमच, चित्तोडगढ, भीलवाडा, विजयनगर, अजमेर व फुलेरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

Tags: Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways, Irctc, North Western Railway

image Source

Enable Notifications OK No thanks