Indian Railways: रेलयात्री ध्‍यान दें, उत्‍तराखंड के इन खास रूटों पर आज से ये सभी ट्रेनें रहेंगी कैंस‍िल, फटाफट चेक कर लें ल‍िस्‍ट


नई द‍िल्‍ली. उत्‍तर रेलवे (Northern Railway) की ओर से काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस (Kathgodam-Dehradun Express) को कैंस‍िल (Cancelled) करने का फैसला क‍िया गया है. रेलवे की ओर से हरिद्वार-देहरादून सेक्‍शन (Haridwar-Dehradun section) पर हरिद्वार-मोतीचूर स्टेशनों के बीच पुल सं-28 पर गर्डर कार्य क‍िया जा रहा है. इसकी वजह से उत्‍तर रेलवे ने ब्‍लॉक द‍िया है. इस ब्‍लॉक की वजह से कई ट्रेनों का निरस्तीकरण एवं नियंत्रण किया जाएगा. यात्री इन ट्रेनों का सफर करने से पहले पूरे शेड्यूल की जानकारी संबंध‍ित इन्‍क्‍वायरी नंबरों से प्राप्‍त कर लें ज‍िससे क‍ि उनको कोई परेशानी ना उठानी पड़े.

Indian Railways: वेस्‍ट बंगाल, यूपी-ब‍िहार और उत्‍तराखंड की इन ट्रेनों को रेलवे ने क‍िया कैंस‍िल व डायवर्ट, देखें पूरी ड‍िटेल 

पूर्वोत्‍तर रेलवे के प्रवक्‍ता के मुताब‍िक हरिद्वार-देहरादून सेक्‍शन पर हरिद्वार-मोतीचूर स्टेशनों के बीच पुल सं-28 पर गर्डर कार्य क‍िए जाने की वजह से 12092/12091 काठगोदाम-देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस और 14119 काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन की सेवाएं प्रभाव‍ित रहेंगी. इन ट्रेनों की आवाजाही न‍िम्‍नानुसार होगी:-

ये ट्रेनें रहेंगी कैंस‍िल 
-काठगोदाम से 20 मई, 2022 को चलने वाली 12092 काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

-देहरादून से 20 मई, 2022 को चलने वाली 12091 देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

रेगुलेट करके चलेगी ये ट्रेन 
-काठगोदाम से 17 मई, 2022 को चलने वाली 14119 काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस 45 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी.

इसके अलावा पूर्वोत्‍तर रेलवे की ओर से आज से कई ट्रेनों को अपरिहार्य कारणों से निरस्त करने का न‍िर्णय भी ल‍िया गया है.

ये ट्रेनें रहेंगी कैंस‍िल 
-लखनऊ से 12 से 21 मई, 2022 तक चलने वाली 22453 लखनऊ-मेरठ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

-मेरठ से 13 से 22 मई, 2022 तक चलने वाली 22454 मेरठ-लखनऊ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

-12 से 21 मई, 2022 तक चलने वाली 05331/05332 काठगोदाम-मुरादाबाद-काठगोदाम स्‍पेशल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

Tags: Indian railway, Indian Railways, Irctc, North east railway, Northern Railways, Railway News, Train Cancelled

image Source

Enable Notifications OK No thanks