Indian Railways: रेलवे 10 जुलाई से बदल रहा इन ट्रेनों का टर्म‍िनल स्‍टेशन, बनारस से चलेंगी अब ये सभी, देखें ल‍िस्‍ट


नई द‍िल्ली. भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने आगामी 10 जुलाई से कई ट्रेनों के टर्म‍िनल में पर‍िवर्तन करने का न‍िर्णय ल‍िया है. पर‍िचालन कारणों से क‍िए जा रहे टर्म‍िनल पर‍िवर्तन से यात्र‍ियों को क‍िसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसके ल‍िए जरूरी है क‍ि वो अपनी यात्रा प्रारंभ करने से पहले ट्रेन संबंधी व‍िस्‍तृत जानकारी इन्‍क्‍वायरी नंबरों से प्राप्‍त कर लें.

Indian Railways: गुजरात की ओर जाने वाली इन आधा दर्जन ट्रेनों के टर्म‍िनल स्‍टेशन में बड़ा बदलाव, अब यहां से होंगी रवाना 

उत्‍तर रेलवे की ओर से उत्‍तर प्रदेश, राजस्‍थान, मध्‍यप्रदेश, गुजरात, महाराष्‍ट्र और कर्नाटक राज्‍यों के खास शहरों के बीच संचाल‍ित होने वाली ट्रेनों के टर्म‍िनल में बदलाव क‍िया जा रहा है. उत्‍तर रेलवे (Northern Railway) पर संचाल‍ित तीन जोड़ी ट्रेनों के टर्म‍िनल स्‍टेशन को वाराणसी की जगह अब बनारस क‍िया जा रहा है. रेलवे ने यात्र‍ियों की सुव‍िधा हेतु इन सभी ट्रेनों को वाराणसी स्‍टेशन की जगह बनारस स्‍टेशन से आगमन/प्रस्थान कराने का न‍िर्णय ल‍िया है.

-14220 हुबली-वाराणसी एक्‍सप्रेस दिनॉंक 11.07.2022 से अपनी यात्रा बनारस पर समाप्‍त करेगी.

-14219 वाराणसी-लखनऊ एक्‍सप्रेस दिनॉंक 12.07.2022 से अपनी यात्रा बनारस से प्रारम्‍भ करेगी.

-04202 प्रतापगढ़-वाराणसी एक्‍सप्रेस दिनॉंक 10.07.2022 से अपनी यात्रा बनारस पर समाप्‍त करेगी.

-04201 वाराणसी-प्रतापगढ़ एक्‍सप्रेस दिनॉंक 11.07.2022 से अपनी यात्रा बनारस से प्रारम्‍भ करेगी.

-11071 लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस-वाराणसी एक्‍सप्रेस दिनॉंक 10.07.2022 से अपनी यात्रा बनारस पर समाप्‍त करेगी.

-11072 वाराणसी-लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस-वाराणसी एक्‍सप्रेस दिनॉंक 12.07.2022 से अपनी यात्रा बनारस से प्रारम्‍भ करेगी.

Tags: Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways, Northern Railways, Railway News

image Source

Enable Notifications OK No thanks