Indian Railways: नवरात्र‍ि मेला पर रेलवे का यात्र‍ियों को तोहफा, मैहर स्टेशन पर इन ट्रेनों को म‍िलेगा स्टॉपेज


नई द‍िल्‍ली. नवरात्र‍ि मेला (Navratri Mela) के अवसर पर ट्रेनों (Trains) में श्रद्धालुओं की होने वाली अत‍िर‍िक्‍त भीड़ पर काबू पाने के ल‍िए रेलवे (Indian Railways) की ओर से इंतजाम क‍िए जा रहे हैं. रेलवे की ओर से ट्रेनों के ठहराव में बड़ा बदलाव क‍िया जा रहा है.

पूर्वोत्‍तर रेलवे की ओर से संचाल‍ित छह जोड़ी ट्रेनों को दोनों द‍िशाओं में चुन‍िंदा स्‍टेशन मैहर रेलवे स्टेशन (Maihar railway station) पर अस्‍थाई ठहराव देने का न‍िर्णय ल‍िया गया है. मां शारदा के नवरात्र‍ि मेला के उपलक्ष्‍य में यात्र‍ियों की सुव‍िधा के ल‍िए पूर्वोत्‍तर रेलवे ने मध्‍यप्रदेश के सतना ज‍िला के अंतर्गत आने वाले मैहर रेलवे स्‍टेशन इन सभी ट्रेनों को स्‍टॉपेज द‍ेने का फैसला क‍िया है.

ये भी पढ़ें: Indian Railways: रेलयात्री ध्‍यान दें, जम्‍मूतवी की इन ट्रेनों में पैसेंजर्स को म‍िलेंगी ज्‍यादा बर्थ, फटाफट चेक करें पूरी ड‍िटेल 

पूर्वोत्‍तर रेलवे के प्रवक्‍ता पंकज कुमार स‍िंह के मुताब‍िक नवरात्रि मेला के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 01 से 16 अप्रैल तक निम्नलिखित ट्रेनों का अतिरिक्त 02 मिनट का अस्थाई ठहराव मैहर रेलवे स्टेशन पर प्रदान किया जा रहा है.

डाउन गाड़ियां
-लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 01 से 15 अप्रैल, 2022 तक चलने वाली 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 03.25 बजे पहुंच कर 03.30 बजे छूटेगी.

-लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 02 से 14 अप्रैल, 2022 तक चलने वाली 11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 03.25 बजे पहुंच कर 03.30 बजे छूटेगी.

ये भी पढ़ें: Indian Railways: रेलयात्र‍ियों को रेलवे की सौगात, इन खास शहरों के पैसेंजर्स के ल‍िए चलेंगी अनर‍िजर्व दैन‍िक स्‍पेशल ट्रेनें, फटाफट चेक करें ड‍िटेल

-चेन्नई से 02 से 11 अप्रैल, 2022 तक चलने वाली 12669 चेन्नई-छपरा एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर    21.10 बजे पहुंच कर 21.15 बजे छूटेगी.

-सिकन्दराबाद से 01 से 15 अप्रैल, 2022 तक चलने वाली 12791 सिकन्दराबाद-दानापुर एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 05.10 बजे पहुंच कर 05.15 बजे छूटेगी.

-वलसाड से 02 से 09 अप्रैल, 2022 तक चलने वाली 19051 वलसाड-मुज्जफ्फरपुर एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 15.35 बजे पहुंच कर 15.40 बजे छूटेगी.

-सूरत से 01 से 15 अप्रैल, 2022 तक चलने वाली 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 02.35 बजे पहुंच कर 02.40 बजे छूटेगी.

अप गाड़ियां
-गोरखपुर से 03 से 15 अप्रैल, 2022 तक चलने वाली 11056 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 20.55 बजे पहुंच कर 21.00 बजे छूटेगी.

-छपरा से 02 से 16 अप्रैल, 2022 तक चलने वाली 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 20.55 बजे पहुंच कर 21.00 बजे छूटेगी.

-छपरा से 04 से 13 अप्रैल, 2022 तक चलने वाली 12670 छपरा-चेन्नई एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 07.35 बजे पहुंच कर 07.40 बजे छूटेगी.

ये भी पढ़ें: Indian Railways: हमसफर एक्‍सप्रेस से सफर करने वाले यात्र‍ियों के ल‍िए काम की खबर, इन ट्रेनों में होने जा रहा ये बड़ा बदलाव, पढ़ें पूरी खबर

-दानापुर से 02 से 16 अप्रैल, 2022 तक चलने वाली 12792 दानापुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 23.50 बजे पहुंच कर 23.55 बजे छूटेगी.

-मुजफ्फरपुर से 04 से 11 अप्रैल, 2022 तक चलने वाली 19052 मुजफ्फरपुर-वलसाड एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 11.55 बजे पहुंच कर 12.00 बजे छूटेगी.

-छपरा से 02 से 16 अप्रैल, 2022 तक चलने वाली 19046 छपरा-सूरत एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 22.45 बजे पहुंच कर 22.50 बजे छूटेगी.

Tags: Chaitra Navratri, Indian Railways, Irctc, Railway News, Trains

image Source

Enable Notifications OK No thanks