Indian Railways: यात्रियों को रेलवे की सौगात, इन राज्यों की 82 ट्रेनों में नहीं होगा सीट का झंझट, किए ये खास इंतजाम


नई दिल्ली. ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने अब और ज्यादा सुविधा देने का फैसला किया है. उत्तर पश्चिम रेलवे (Northern Western Railway) की ओर से 41 जोड़ी ट्रेनों में 83 अतिरिक्त अस्थाई कोचों (Additional Coaches) को जोड़ने का निर्णय लिया है.

इन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़ने के बाद राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड, गुजरात, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों का सफर करने वाले यात्रियों को अतिरिक्त बर्थ उपलब्ध हो सकेंगे और इन राज्यों के खास शहरों का सफर करने वाले यात्रियों का आवागमन बेहद सुखद और आरामदायक हो सकेगा.

Indian Railways: यात्रीगण ध्‍यान दें, वाराणसी एक्‍सप्रेस की अभी नहीं होगी बहाली, 9 अगस्‍त तक रहेगी कैंस‍िल, जानें वजह 

उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता कैप्टन शशि किरण के मुताबिक रेलवे द्वारा अतिरिक्त यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु 41 जोड़ी ट्रेनों में विभिन्न श्रेणियों के 83 कोचो को बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया गया है. अतिरिक्त अस्थाई कोच की सुविधा यात्रियों को 1 अगस्त से अलग-अलग निर्धारित तारीखों के मुताबिक न‍िम्‍नानुसार मिलनी शुरू हो जाएगी.
1. गाडी संख्या 22481/22482, जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 01.08.22 से 31.08.22 तक तथा दिल्ली सराय रोहिल्ला से दिनांक 02.08.22 से 01.09.22 तक 02 थर्ड एसी व 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

2. गाडी संख्या 12479/12480, जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 03.08.22 से 02.09.22 तक तथा बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 04.08.22 से 03.09.22 तक 02 थर्ड एसी व 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

3. गाडी संख्या 22471/22472, बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 01.08.22 से 31.08.22 तक तथा दिल्ली सराय से दिनांक 03.08.22 से 02.09.22 तक 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

4. गाडी संख्या 20473/20474, दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रेलसेवा में दिल्ली सराय से दिनांक 01.08.22 से 31.08.22 तक तथा उदयपुर सिटी से दिनांक 02.08.22 से 01.09.22 तक 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

5. गाडी संख्या 19666/19665, उदयपुर सिटी-खजुराहो-उदयपुर सिटी रेलसेवा में उदयपुर सिटी से दिनांक 01.08.22 से 31.08.22 तक एवं खजुराहो से दिनांक 03.08.22 से 02.09.22 तक 01 थर्ड एसी व 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

6. गाडी संख्या 12990/12989, अजमेर-दादर-अजमेर रेल सेवा में अजमेर से दिनांक 03.08.22 से 31.08.22 तक एवं दादर से दिनांक 04.08.22 से 01.09.22 तक 01 थर्ड एसी इकॉनोमी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

7. गाडी संख्या 20483/20484, भगत की कोठी-दादर-भगत की कोठी रेल सेवा में भगत की कोठी से दिनांक 01.08.22 से 29.08.22 तक एवं दादर से दिनांक 02.08.22 से 30.08.22 तक 02 थर्ड एसी व 04 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

8. गाडी संख्या 14707/14708, बीकानेर-दादर-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 01.08.22 से 31.08.22 तक एवं दादर से दिनांक 02.08.22 से 01.09.22 तक 01 थर्ड एसी व 04 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.

9. गाडी संख्या 20971/20972, उदयपुर सिटी-शालीमार-उदयपुर सिटी रेलसेवा में उदयपुर सिटी से दिनांक 06.08.22 से 27.08.22 तक एवं शालीमार से दिनांक 07.08.22 से 28.08.22 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.

10. गाडी संख्या 12991/12992, उदयपुर-जयपुर-उदयपुर रेलसेवा में उदयपुर से दिनांक 01.08.22 से 31.08.22 तक तथा जयपुर से दिनांक 01.08.22 से 31.08.22 तक 02 द्वितीय साधारण श्रेणी व 01 वातानुकुलित कुर्सीयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.

11. गाडी संख्या 12996/12995, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस- अजमेर रेलसेवा में अजमेर से दिनांक 02.08.22 से 30.08.22 तक एवं बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 03.08.22 से 31.08.22 तक 02 थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.

12. गाडी संख्या 19711/19712, जयपुर-भोपाल-जयपुर रेल सेवा में जयपुर से दिनांक 01.08.22 से 31.08.22 तक एवं भोपाल से 02.08.22 से 01.09.22 तक 01 थर्ड एसी इकॉनोमी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.

13. गाडी संख्या 19715/19716, जयपुर-गोमती नगर (लखनऊ)-जयपुर रेल सेवा में जयपुर से दिनांक 02.08.22 से 30.08.22 तक एवं गोमती नगर (लखनऊ) से दिनांक 03.08.22 से 31.08.22 तक 01 थर्ड एसी इकॉनोमी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.

14. गाडी संख्या 14801/14802, जोधपुर-इंदौर-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 01.08.22 से 31.08.22 तक एवं इंदौर से दिनांक 04.08.22 से 03.09.22 तक 02 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.

15. गाडी संख्या 12465/12466, इंदौर-जोधपुर- इंदौर रेल सेवा में इंदौर से दिनांक 02.08.22 से 01.09.22 तक एवं जोधपुर से दिनांक 03.08.22 से 02.09.22 तक 02 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.

16. गाडी संख्या 12495/12496, बीकानेर-कोलकाता-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 04.08.22 से 25.08.22 तक एवं कोलकाता से दिनांक 05.08.22 से 26.08.22 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.

17. गाडी संख्या 20471/20472, बीकानेर-पुरी-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 07.08.22 से 28.08.22 तक एवं पुरी से दिनांक 10.08.22 से 31.08.22 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.

18. गाडी संख्या 22473/22474, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर साप्ताहिक रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 01.08.22 से 29.08.22 तक तथा बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 02.08.22 से 30.08.22 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.

19. गाडी संख्या 14701/14702, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर रेलसेवा में श्रीगंगानगर से दिनांक 01.08.22 से 31.08.22 तक तथा बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 03.08.22 से 02.09.22 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.

20. गाडी संख्या 14866/14865, जोधपुर-वाराणसी-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 01.08.22 से 31.08.22 तक तथा वाराणसी से दिनांक 02.08.22 से 01.09.22 तक 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.

21. गाडी संख्या 14854/14853, जोधपुर-वाराणसी-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 01.08.22 से 31.08.22 तक तथा वाराणसी से दिनांक 02.08.22 से 01.09.22 तक 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.

22. गाडी संख्या 14864/14863, जोधपुर-वाराणसी-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 01.08.22 से 31.08.22 तक तथा वाराणसी से दिनांक 02.08.22 से 01.09.22 तक 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.

23. गाडी संख्या 22977/22978, जयपुर-जोधपुर-जयपुर रेलसेवा में दिनांक 01.08.22 से 31.08.22 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.

24. गाडी संख्या 19613/19612, अजमेर-अमृतसर-अजमेर रेलसेवा में अजमेर से दिनांक 01.08.22 से 31.08.22 तक तथा अमृतसर से दिनांक 02.08.22 से 01.09.22 तक 01 द्वितीय साधारण श्रेणी व 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.

25. गाडी संख्या 19611/19614, अजमेर-अमृतसर-अजमेर रेलसेवा में अजमेर से दिनांक 01.08.22 से 31.08.22 तक तथा अमृतसर से दिनांक 02.08.22 से 01.09.22 तक 01 द्वितीय साधारण श्रेणी व 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.

26. गाडी संख्या 22987/22988, अजमेर-आगराफोर्ट-अजमेर रेलसेवा में दिनांक 01.08.22 से 31.08.22 तक 02 द्वितीय साधारण श्रेणी व 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.

27. गाडी संख्या 14712/14711, श्रीगंगानगर-हरिद्वार-श्रीगंगानगर रेलसेवा में दिनांक 01.08.22 से 31.08.22 तक 02 द्वितीय साधारण श्रेणी व 01 द्वितीय कुर्सीयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.

28. गाडी संख्या 12482/12481, श्रीगंगानगर-दिल्ली-श्रीगंगानगर रेलसेवा में श्रीगंगानगर से दिनांक 02.08.22 से 01.09.22 तक एवं दिल्ली से दिनांक 03.08.22 से 02.09.22 तक 02 द्वितीय साधारण श्रेणी व 01 द्वितीय कुर्सीयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.

29. गाडी संख्या 14731/14732, दिल्ली-बठिण्डा-दिल्ली रेलसेवा में दिल्ली से दिनांक 02.08.22 से 01.09.22 तक एवं बठिण्डा से दिनांक 03.08.22 से 02.09.22 तक 02 द्वितीय साधारण श्रेणी व 01 द्वितीय कुर्सीयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.

30. गाडी संख्या 14804/14803, साबरमती-जैसलमेर- साबरमती रेलसेवा में साबरमती से दिनांक 02.08.22 से 31.08.22 तक एवं जैसलमेर से दिनांक 03.08.22 से 01.09.22 तक 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.

31. गाडी संख्या 14819/14820, जोधपुर-साबरमती-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 02.08.22 से 31.08.22 तक एवं साबरमती से दिनांक 04.08.22 से 02.09.22 तक 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.

32. गाडी संख्या 14717/14718, बीकानेर-हरिद्वार-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 01.08.22 से 31.08.22 तक एवं हरिद्वार से दिनांक 02.08.22 से 01.09.22 तक 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.

33. गाडी संख्या 22475/22476, हिसार-कोयम्बटूर-हिसार रेलसेवा में हिसार से दिनांक 03.08.22 से 31.08.22 तथा कोयम्बटूर से दिनांक 06.08.22 से 03.09.22 तक 01 सैकण्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.

34. गाडी संख्या 19608/19607, मदार-कोलकाता-मदार रेलसेवा में मदार से दिनांक 01.08.22 से 29.08.22 तक एवं कोलकाता से दिनांक 04.08.22 से 01.09.22 तक 02 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.

35. गाडी संख्या 19601/19602, उदयपुर सिटी-न्यूजलपाईगुडी- उदयपुर सिटी साप्ताहिक रेलसेवा में उदयपुर सिटी से दिनांक 06.08.22 से 27.08.22 तक एवं न्यूजलपाईगुडी से दिनांक 08.08.22 से 29.08.22 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.

36. गाडी संख्या 20487/20488, बाडमेर-दिल्ली-बाडमेर रेलसेवा में बाडमेर से दिनांक 01.08.22 से 29.08.22 तक एवं दिल्ली से दिनांक 02.08.22 से 30.08.22 तक 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की गई है.

37. गाडी संख्या 20489/20490, बाडमेर-जयपुर-बाडमेर रेलसेवा में बाडमेर से दिनांक 02.08.22 से 31.08.22 तक एवं जयपुर से दिनांक 03.08.22 से 01.09.22 तक 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की गई है.

38. गाडी संख्या 22483/22484, जोधपुर-गांधीधाम-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 01.08.22 से 31.08.22 तक एवं गांधीधाम से दिनांक 02.08.22 से 01.09.22 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.

39. गाडी संख्या 14723/14724, भिवानी-कानपुर-भिवानी रेलसेवा में भिवानी से दिनांक 01.08.22 से 31.08.22 तक तथा कानपुर से दिनांक 02.08.22 से 01.09.22 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.

40. गाडी संख्या 18213/18214, दुर्ग-अजमेर-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा में दुर्ग से दिनांक 31.07.22 से 28.08.22 तक एवं अजमेर से दिनांक 01.08.22 से 29.08.22 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.

41. गाडी संख्या 18207/18208, दुर्ग-अजमेर-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा में दुर्ग से दिनांक 01.08.22 से 29.08.22 तक एवं अजमेर से दिनांक 02.08.22 से 30.08.22 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.

Tags: Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways, Irctc, North Western Railway

image Source

Enable Notifications OK No thanks