Indian Railways: रेलयात्रियों को रेलवे की सौगात, गोरखपुर के लिए हर रोज चलेगी अनरिजर्व स्पेशल ट्रेन


नई दिल्ली. रेलयात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern Railway) ने गोरखपुर से अनरिजर्व स्पेशल ट्रेन संचालित करने का निर्णय लिया है. इस ट्रेन (Train) के संचालित होने से दैनिक यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ा फायदा होगा. इस ट्रेन में यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को लेकर कोविड-19 (Covid-19) दिशा- निर्देशों का पालन करना होगा.

पूर्वोत्तर रेलवे प्रवक्ता पंकज कुमार सिंह के मुताबिक यात्रियों की सुविधा हेतु 05447/05448 गोरखपुर-सुभागपुर-गोरखपुर अनरिजर्व स्पेशल ट्रेन का संचलन 05 मई, 2022 से प्रतिदिन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Indian Railways: अच्‍छी खबर, रेलवे ने बरेली स‍िटी स्‍टेशन पर इन ट्रेनों को द‍िया नया स्‍टॉपेज, यहां देखें पूरा टाइमटेबल

ट्रेन संख्या 05447 गोरखपुर-सुभागपुर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 05 मई, 2022 से प्रतिदिन गोरखपुर से 05.50 बजे प्रस्थान करेगी. मार्ग में यह ट्रेन नकहा जंगल से 06.04 बजे, मानीराम से 06.12 बजे, कौड़िया जंगल से 06.19 बजे, पीपीगंज से 06.33 बजे, रावतगंज हाल्ट से 06.38 बजे, महावन खोर हाल्ट से 06.43 बजे, रामचैरा हाल्ट से 06.48 बजे, कैम्पियरगंज से 06.56 बजे, लोहरपुरवा हाल्ट से 07.03 बजे, आनन्दनगर से 07.10 बजे, लेहड़ा (हाल्ट) से 07.19 बजे, बृजमनगंज से 07.27 बजे, उस्का बाजार से 07.38 बजे, सिद्धार्थनगर से 07.53 बजे, अहिरौली हाल्ट से 08.04 बजे, चिल्हिया से 08.14 बजे, शोहरतगढ़ से 08.24 बजे, महथा बाजार हाल्ट से 08.32 बजे, परसा से 08.41 बजे, महादेवा बुजुर्ग हाल्ट से 08.50 बजे, बढ़नी से 09.05 बजे, त्रिलोकपुर हाल्ट से 09.15 बजे, पचपेड़वा से 09.30 बजे, गैंसरी से 09.46 बजे, लैबुढ़वा हाल्ट से 09.55 बजे, तुलसीपुर से 10.04 बजे, लक्ष्मणपुर हाल्ट से 10.12 बजे, कौवापुर से 10.20 बजे, गैंजहवा से 10.31 बजे, झारखण्डी से 10.41 बजे, बलरामपुर से 11.07 बजे, भवानीपुर कलां से 11.18 बजे तथा इंटियाथोक से 11.54 बजे छूटकर सुभागपुर 12.50 बजे पहुँचेगी.

वापसी यात्रा में 05448 सुभागपुर-गोरखपुर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 05 मई, 2022 से प्रतिदिन सुभागपुर से 16.05 बजे प्रस्थान करेगी जोकि इंटियाथोक से 16.26 बजे, भवानीपुर कलां से 16.35 बजे, बलरामपुर से 16.47 बजे, झारखण्डी से 16.54 बजे, गैंजहवा से 17.04 बजे, कौवापुर से 17.15 बजे, लक्ष्मणपुर हाल्ट से 17.21 बजे, तुलसीपुर से 17.31 बजे, लैबुढ़वा हाल्ट से 17.38 बजे, गैंसरी से 17.49 बजे, पचपेड़वा से 18.01 बजे, त्रिलोकपुर हाल्ट से 18.10 बजे, बढ़नी से 18.33 बजे, महादेवा बुजुर्ग हाल्ट से 18.41 बजे, परसा से 18.52 बजे, महथा बाजार हाल्ट से 18.59 बजे, शोहरतगढ़ से 19.08 बजे, चिल्हिया से 19.18 बजे, अहिरौली हाल्ट से 19.26 बजे, सिद्धार्थनगर से 19.35 बजे, उस्का बाजार से 19.47 बजे, बृजमनगंज से 20.02 बजे, लेहड़ा (हाल्ट) से 20.08 बजे, आनन्दनगर से 20.32 बजे, लोहरपुरवा हाल्ट से 20.39 बजे, कैम्पियरगंज से 20.56 बजे, रामचैरा हाल्ट से 21.07 बजे, महावन खोर हाल्ट से 21.12 बजे, रावतगंज हाल्ट से 21.17 बजे, पीपीगंज से 21.24 बजे, कौड़िया जंगल से 21.32 बजे, मानीराम से 21.41 बजे तथा नकहा जंगल से 21.50 बजे छूटकर गोरखपुर 22.15 बजे पहुँचेगी.

इस ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी के 10 एवं एस.एल.आर के 02 कोच सहित कुल 12 कोच लगाए जाएंगे.

Tags: Indian Railways, Irctc, North Western Railway, Railway News, Trains

image Source

Enable Notifications OK No thanks