Indian Railways: रेलवे ने बिहार, वेस्ट बंगाल और असम जाने वाली Rajdhani Train में क‍िए बड़े बदलाव, यहां देखें पूरा शेड्यूल


नई दिल्ली. नॉर्दन रेलवे (Northern Railway) की ओर से नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन (Dibrugarh Rajdhani Express Train) से सफर करने वाले यात्रियों को सूचित किया है कि 25 अगस्त से इस ट्रेन (Train) के टर्मिनल में बदलाव किया जा रहा है. परिचालन कारणों के चलते 12423/12424 डिब्रुगढ-नई दिल्‍ली– डिब्रुगढ राजधानी एक्‍सप्रेस नए टर्मिनल डिब्रुगढ टाउन (Dibrugarh Town) से ही यात्रा प्रारंभ/समाप्त होगी.

ये भी पढ़ें: Indian Railways: अच्‍छी खबर, यूपी-MP और महाराष्ट्र के लिए चलेंगी ये वीकली Superfast Trains, यहां देखें पूरी ल‍िस्‍ट

नॉर्दन रेलवे प्रवक्ता के मुताबिक 12423/12424 डिब्रुगढ-नई दिल्‍ली- डिब्रुगढ राजधानी एक्‍सप्रेस दिनांक 25.08.2022 से अपनी यात्रा डिब्रुगढ के स्‍थान पर डिब्रुगढ टाउन पर समाप्‍त करेगी. डिब्रुगढ टाउन से अपनी यात्रा प्रारम्‍भ करेगी.

यह ट्रेन नई दिल्ली से शुरू होकर उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल और असम के खास शहरों से होते हुए डिब्रूगढ़ पहुंचती है. इस ट्रेन से सफर करने वाले यात्र‍ियों को सफर करने से पहले इसके बारे में पूरे शेड्यूल की पूरी जानकारी प्राप्‍त कर लेनी चाह‍िए ज‍िससे कि उनको यात्रा के दौरान क‍िसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े.

Tags: Indian Railways, Irctc, Northern Railways, Railway News, Rajdhani express, Trains

image Source

Enable Notifications OK No thanks