Indian Railways: रेलयात्री ध्‍यान दें, यूपी, आंध्र प्रदेश, ओड‍िसा व तम‍िलनाडु की दर्जनभर ट्रेनों का रूट डायवर्ट, देखें पूरा शेड्यूल


नई द‍िल्‍ली. रेलवे (Indian Railways) की ओर से जोधपुर मण्डल के डेगाना–फुलेरा रेलखण्ड पर ट्रेक को डबल करने का काम क‍िया जा रहा है. उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे इस रूट के बोरावड–कुचामन स्टेशनों के मध्य नॉन इण्टरलॉकिग कार्य कर रहा है ज‍िसकी वजह से राजस्‍थान, उत्‍तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तमि‍लनाडु और ओड‍िसा राज्‍यों को जाने वाली कई ट्रेनों (Trains)  के रूट डायवर्ट रहेंगे. यात्री इन ट्रेनों का सफर प्‍लान करने से पहले भी लेटेस्‍ट जानकारी संबंध‍ित हेल्पलाइन नंबर 139 या अधिकृत वेबसाइट से प्राप्‍त कर लें. इससे यात्रा में क‍िसी प्रकार की असुव‍िधा नहीं होगी.

उत्तर पश्चिम रेलवे (NWR) के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के मुताबिक जोधपुर मण्डल के डेगाना–फुलेरा रेलखण्ड पर ट्रेक को डबल करने का काम क‍िया जा रहा है. इसकी वजह से बोरावड–कुचामन स्टेशनों के मध्य नॉन इण्टरलॉकिग कार्य किया जा रहा है जिससे रेल यातायात प्रभावित रहेगा. इस रूट की न‍िम्‍न ट्रेनों को डायवर्ट रूट से संचाल‍ित क‍िया जाएगा :-

ये भी पढ़ें: Indian Railways: इन ट्रेनों से तो नहीं करने जा रहे सफर, रेलवे ने राजस्‍थान-MP रूट की ये सभी ट्रेनें कर दी कैंस‍िल, चेक करें ड‍िटेल

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें
1. ट्रेन संख्या 14853/63/65, वाराणसी–जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस, जो दिनांक 07.03.22 से 16.03.22 (10 ट्रिप) तक वाराणसी से प्रस्थान करेगी, वह रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा, अजमेर, मारवाड़ जंक्शन, लूनी, जोधपुर होकर संचालित होगी.

2. ट्रेन संख्या 14854/64/66, जोधपुर–वाराणसी मरुधर एक्सप्रेस, जो दिनांक 08.03.22 से 17.03.22 (10 ट्रिप) तक जोधपुर से प्रस्थान करेगी, वह रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया लूनी, मारवाड़ जंक्शन, अजमेर, फुलेरा होकर संचालित होगी.

3. ट्रेन संख्या 22674, मन्नारगुड़ी–भगत की कोठी एक्सप्रेस, जो दिनांक 07.03.22 तथा 14.03.22 (02 ट्रिप) मन्नारगुड़ी से प्रस्थान करेगी, वह रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा, अजमेर, मारवाड़ जंक्शन, लूनी, भगत की कोठी होकर संचालित होगी.

4. ट्रेन संख्या 18573, विशाखापट्टनम–जोधपुर एक्सप्रेस, जो दिनांक 10.03.22 (01 ट्रिप) को विशाखापट्टनम से प्रस्थान करेगी, वह रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा, अजमेर, मारवाड़ जंक्शन, लूनी, जोधपुर होकर संचालित होगी.

उपरोक्त सभी चारों ट्रेनें परिवर्तित मार्ग पर किशनगढ़, अजमेर, मारवाड़ जंक्शन एवं पाली मारवाड़ स्टेशनों पर ठहराव करेंगी

5. ट्रेन संख्या 12467 जैसलमेर–जयपुर एक्सप्रेस, जो दिनांक 08.03.22 से 17.03.22 (10 ट्रिप) तक जैसलमेर से प्रस्थान करेगी, वह रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया बीकानेर, चूरू, सीकर, रींगस जयपुर होकर संचालित होगी.

6. ट्रेन संख्या 12468, जयपुर–जैसलमेर एक्सप्रेस, जो दिनांक 08.03.22 से 17.03.22 (10 ट्रिप) तक जयपुर से प्रस्थान करेगी, वह रेल सेवा परिवर्तित मार्ग जयपुर, रींगस, सीकर, चूरू, बीकानेर होकर संचालित होगी.

7. ट्रेन संख्या 22981, कोटा –श्रीगंगानगर एक्सप्रेस, जो दिनांक 08, 11, 12, 14 एवं 15.03.22 (05 ट्रिप) को कोटा से प्रस्थान करेगी, वह रेल सेवा परिवर्तित मार्ग जयपुर, रींगस, सीकर, चूरू, बीकानेर होकर संचालित होगी.

8. ट्रेन संख्या 22982, श्रीगंगानगर–कोटा एक्सप्रेस, जो दिनांक 07, 10, 11, 13 एवं 14.03.22 (05 ट्रिप) को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी, वह रेल सेवा परिवर्तित मार्ग बीकानेर, चूरु, सीकर, रींगस, जयपुर होकर संचालित होगी.

9. ट्रेन संख्या 22997, झालावाड सिटी –श्रीगंगानगर एक्सप्रेस, जो दिनांक 09, 10 एवं 13.03.22 (03 ट्रिप) को झालावाड सिटी से प्रस्थान करेगी, वह रेल सेवा परिवर्तित मार्ग जयपुर, रींगस, सीकर, चूरू, बीकानेर होकर संचालित होगी.

10. ट्रेन संख्या 22998, श्रीगंगानगर–झालावाड़ सिटी एक्सप्रेस, जो दिनांक 08, 09 एवं 12.03.22 (03 ट्रिप) को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी, वह रेल सेवा परिवर्तित मार्ग बीकानेर, चूरु, सीकर, रींगस, जयपुर होकर संचालित होगी.

11. ट्रेन संख्या 22631, मदुरई–बीकानेर एक्सप्रेस, जो दिनांक 10.03.22 (01 ट्रिप) को मदुरई से प्रस्थान करेगी, वह रेल सेवा परिवर्तित मार्ग जयपुर, रींगस, सीकर, चूरू, बीकानेर होकर संचालित होगी.

12. ट्रेन संख्या 20472, पुरी–बीकानेर एक्सप्रेस, जो दिनांक 09.03.22 (01 ट्रिप) को पुरी से प्रस्थान करेगी, वह रेल सेवा परिवर्तित मार्ग जयपुर, रींगस, सीकर, चूरू, बीकानेर होकर संचालित होगी.
उपरोक्त सभी आठ ट्रेनें पर‍िवर्त‍ित मार्ग पर चूरु, सीकर एवं रींगस स्टेशनों पर ठहराव करेंगी.

Tags: Indian Railways, Irctc, Railway News, Trains

image Source

Enable Notifications OK No thanks