Indian Railways: ब‍िहार और पंजाब की इन ट्रेनों में सफर करना होगा और आसान, इन खास स्‍टेशनों पर म‍िला नया स्‍टॉपेज


नई द‍िल्‍ली. पंजाब के अमृतसर और ब‍िहार के कट‍िहार के बीच चलने वाली आम्रपाली एक्‍सप्रेस को  यात्र‍ियों की सुव‍िधा के ल‍िए अत‍िरिक्‍त ठहराव देने का न‍िर्णय ल‍िया है. अमृतसर-कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन को 06 माह हेतु मुजफ्फरपुर एवं सीवान स्टेशन और जलन्धर सिटी एवं दिल्ली स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया गया है. इस ट्रेन के अत‍िर‍िक्‍त ठहराव से यात्र‍ियों को बड़ा फायदा होगा.

पूर्वोत्‍तर रेलवे प्रवक्‍ता पंकज कुमार स‍िंह के मुताब‍िक रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 15708 अमृतसर-कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस का प्रायोगिक ठहराव 22 जुलाई से तीन महीने के लिये जलन्धर सिटी एवं दिल्ली स्टेशनों पर अत‍िर‍िक्‍त ठहराव द‍िया जा रहा है.

Indian Railways: श्रीबालाजी महाराज मेला के श्रद्धालुओं को रेलवे की सौगात, तीन जोड़ी ट्रेनों को इस स्‍टेशन पर म‍िला स्‍टॉपेज 

वहीं, 15707/15708 कटिहार-अमृतसर-कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस का प्रायोगिक ठहराव 22 जुलाई से 06 माह हेतु मुजफ्फरपुर एवं सीवान स्टेशन पर प्रदान किया गया है. 22 जुलाई से तीन महीने हेतु 15708 अमृतसर-कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस का प्रायोगिक तौर पर परिवर्तित समयानुसार जलन्धर सिटी स्टेशन पर 09.32 बजे पहुंचकर 09.42 बजे तथा दिल्ली स्टेशन पर 17.20 बजे पहुंचकर 17.35 बजे छूटेगी.

22 जुलाई से 06 माह हेतु 15707 कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस प्रायोगिक तौर पर मुजफ्फरपुर स्टेशन पर 05.20 बजे पहुंचकर 05.30 बजे तथा सीवान स्टेशन पर 09.40 बजे पहुंचकर 09.50 बजे छूटेगी. वापसी यात्रा में 15708 अमृतसर-कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस सीवान स्टेशन पर 10.30 बजे पहुंचकर 10.40 बजे तथा मुजफ्फरपुर स्टेशन पर 14.18 बजे पहुंचकर 14.28 बजे छूटेगी.

Tags: Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways, Irctc, North east railway

image Source

Enable Notifications OK No thanks