Indian Railways: यूपी-MP, उत्‍तराखंड, गुजरात और महाराष्‍ट्र की ये ट्रेनें रहेंगी कैंस‍िल व डायवर्ट, पढ़ें पूरी ड‍िटेल


नई दिल्‍ली. रेलवे (Indian Railways) की ओर से विभिन्न स्थानों पर आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए ट्रैफिक ब्लॉक (Traffic Block) लिए जा रहे हैं. यह खासकर जबलपुर, मुरादाबाद और पालक्‍काड डिवीजन पर लिए जा रहे हैं. इस कारण से उत्तर रेलवे (Northern Railway) के अधीनस्थ चलने वाली कई ट्रेनें (Trains) प्रभावित रहेंगी. यह ट्रेनें खासकर द‍िल्‍ली, उत्‍तर प्रदेश, मध्‍यप्रदेश, उत्‍तराखंड, पंजाब, गुजरात, महाराष्‍ट्र और केरल राज्‍यों के बीच संचाल‍ित होती हैं.

उत्तर रेलवे के मुताबिक इस कार्य की वजह से जहां कई ट्रेनों को निरस्त किया जा रहा है. वहीं, कई ट्रेनों को मार्ग में रोककर चलाने का निर्णय भी लिया गया है. इन सभी रूट पर सफर करने वाले यात्री अपनी यात्रा प्रारंभ करने से पहले संबंधित इंक्वायरी नंबरो पर ट्रेनों के पूरे रनिंग स्टेट्स की जानकारी प्राप्त कर लें. इससे उनको यात्रा के दौरान होने वाली किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा. इस रूट पर यह ट्रेनें निम्‍नानुसार अस्‍थाई रूप से प्रभावित रहेंगी:-

ये भी पढ़ें: Indian Railways: बिहार रूट की इन 30 ट्रेनों में रेलवे ने किया ये बड़ा बदलाव, यहां देखें पूरा Time Table

निरस्‍त ट्रेनें 
दिनॉंक 17.04.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 22167 सिंगरौली-हज़रत निजामुद्दीन एक्‍सप्रेस रदद रहेगी. फलस्‍वरूप दिनांक 18.04.2022 को चलने वाली 22168 हज़रत निजामुद्दीन सिंगरौली एक्‍सप्रेस रदद् रहेगी.

ट्रेनों को मार्ग में रोक कर चलाना
दिनांक 15.04.22 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12017 नई दिल्‍ली-देहरादून शताब्‍दी एक्‍सप्रेस को मार्ग में 15 मिनट रोक कर चलाया जायेगा.

दिनांक 14.04.22 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 19031 अहमदाबाद-योगनगरी ऋषिकेश एक्‍सप्रेस को मार्ग में 40 मिनट रोक कर चलाया जायेगा.

दिनांक 16.04.22 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 19020 हरिद्वार-बान्‍द्रा टर्मिनस एक्‍सप्रेस को मार्ग में 40 मिनट रोक कर चलाया जायेगा.

दिनांक 16.04.22 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 14711 हरिद्वार-श्रीगंगानगर एक्‍सप्रेस  को मार्ग में 30 मिनट रोक कर चलाया जायेगा.

दिनांक 17.04.22 से 30.04.2022 तक (सोमवार और शनिवार को छोड़कर) यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12618 हज़रत निजामुद्दीन-एर्नाकुलम मंगला लक्षद्वीप एक्‍सप्रेस और 22660 योगनगरी ऋषिकेश-कोचुवेली एक्‍सप्रेस को मार्ग में 60 मिनट रोक कर चलाया जायेगा.

दिनांक 17.04.22 से 30.04.2022 तक (शनिवार छोडकर) यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12618 हज़रत निजामुद्दीन-एर्नाकुलम मंगला लक्षद्वीप एक्‍सप्रेस और 12484 अमृतसर-कोचूवली एक्‍सप्रेस को मार्ग में 75 मिनट रोक कर चलाया जायेगा.

Tags: Indian Railways, Irctc, Northern Railways, Railway News, Trains

image Source

Enable Notifications OK No thanks