Indian Railways: UP-ब‍िहार की इन ट्रेनों को रेलवे ने क‍िया 31 जुलाई तक कैंस‍िल, 20 से ज्‍यादा के बदले मार्ग, देखें ल‍िस्‍ट


नई द‍िल्‍ली. पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern Railway) की ओर से वाराणसी ड‍िव‍िजन ( Varanasi Division) के बलिया-औंड़िहार रेल खंड (Ballia-Aunrihar Junction Rail Section) की यूसुफपुर-करीमुद्दीनपुर स्टेशनों (Yusufpur-Karimuddinpur Rail Line) के बीच रेललाइन को डबल करने का काम क‍िया जा रहा है.

इस कार्य के ल‍िए 27 जुलाई तक प्री-नान इंटरलॉक एवं 28 से 30 जुलाई तक नान इंटरलॉक हेतु ब्लॉक द‍िया जा रहा है. इस रूट का रेल संरक्षा आयुक्‍त (Railway Safety Commissioner) भी न‍िरीक्षण करेंगे ज‍िसके चलते 31 जुलाई को ट्रेनों का निरस्तीकरण एवं मार्ग परिवर्तन किया जाएगा.

Indian Railways: ब‍िहार और पंजाब की इन ट्रेनों में सफर करना होगा और आसान, इन खास स्‍टेशनों पर म‍िला नया स्‍टॉपेज

पूर्वोत्‍तर रेलवे प्रवक्‍ता पंकज कुमार स‍िंह के मुताब‍िक वाराणसी ड‍िव‍िजन के बलिया-औंड़िहार रेल सेक्‍शन की यूसुफपुर-करीमुद्दीनपुर स्टेशनों के बीच की रेललाइन को डबल करने का काम क‍िया जा रहा है. इस रेललाइन पर प्री-नॉन इंटरलॉक और नॉन इंटरलॉक‍िंग का काम करने की वजह से ट्रेफ‍िक ब्‍लॉक द‍िया गया है. इसके पूरा होने के बाद रेललानइ का न‍िरीक्षण सीआरएस करेंगे ज‍िसकी वजह से 31 जुलाई तक इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही न‍िम्‍नानुसार प्रभाव‍ित रहेगी:-

निरस्त रहने वाली ट्रेन
-05170/05169 बलिया-प्रयागराज रामबाग-बलिया स्‍पेशल ट्रेन 20 से 31 जुलाई तक रद्द रहेगी.

-05446/05445 छपरा-वाराणसी सिटी-छपरा स्‍पेशल ट्रेन 20 से 31 जुलाई तक रद्द रहेगी.

मार्ग परिवर्तन वाली ट्रेन
-05135 छपरा-औंड़िहार डेमू स्‍पेशल ट्रेन 22 से 31 जुलाई तक अपने निर्धारित मार्ग फेफना-गाजीपुर सिटी-औंड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औंड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी.

-गोंड़िया से 21, 22, 24, 25, 27, 28 एवं 29 जुलाई, 2022 को चलने वाली 15232 गोंड़िया-बरौनी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औंड़िहार-गाजीपुर सिटी-फेफना के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलायी जायेगी.

-आनन्द विहार टर्मिनस से 21, 26 एवं 28 जुलाई, 2022 को चलने वाली 14008 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औंड़िहार-गाजीपुर सिटी-फेफना के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलायी जायेगी.

-डा.अम्बेडकरनगर से 21 एवं 28 जुलाई, 2022 को चलने वाली 19305 डा. अम्बेडकरनगर-कामाख्या एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औंड़िहार-गाजीपुर सिटी-फेफना के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलायी जायेगी.

-लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 21, 22, 23, 24, 25, 26 एवं 28 जुलाई, 2022 को चलने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औंड़िहार-गाजीपुर सिटी-फेफना के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलायी जायेगी.

-नई दिल्ली से 21 से 30 जुलाई, 2022 को चलने वाली 12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औंड़िहार-गाजीपुर सिटी-फेफना के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलायी जायेगी.

-नई दिल्ली से 22, 23, 25, 26 एवं 30 जुलाई, 2022 को चलने वाली 20504 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औंड़िहार-गाजीपुर सिटी-फेफना के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलायी जायेगी.

-रक्सौल से 21, 27 एवं 29 जुलाई, 2022 को चलने वाली 14007 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग फेफना-गाजीपुर सिटी-औंड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औंड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी.

-आनन्द विहार टर्मिनस से 22 जुलाई, 2022 को चलने वाली 14016 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औंड़िहार-गाजीपुर सिटी-फेफना के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलायी जायेगी.

-छपरा से 23 एवं 30 जुलाई, 2022 को चलने वाली 15115 छपरा-दिल्ली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग फेफना-गाजीपुर सिटी-औंड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औंड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी.

-आनन्द विहार टर्मिनस से 23 जुलाई, 2022 को चलने वाली 22428 आनन्द विहार टर्मिनस-बलिया एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औंड़िहार-गाजीपुर सिटी-फेफना के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलायी जायेगी.

-बरौनी से 25 एवं 28 जुलाई, 2022 को चलने वाली 14523 बरौनी-अम्बाला एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग फेफना-गाजीपुर सिटी-औंड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औंड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी.

-सूरत से 25 जुलाई, 2022 को चलने वाली 09065 सूरत-छपरा स्‍पेशल ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग औंड़िहार-गाजीपुर सिटी-फेफना के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलायी जायेगी.

-लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 25 जुलाई, 2022 को चलने वाली 15268 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औंड़िहार-गाजीपुर सिटी-फेफना के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलायी जायेगी.

-छपरा से 27 जुलाई, 2022 को चलने वाली 09066 छपरा-सूरत स्‍पेशल ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग फेफना-गाजीपुर सिटी-औंड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औंड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी.

-औंड़िहार से 28 एवं 29 जुलाई, 2022 को चलने वाली 05136 औंड़िहार-छपरा डेमू स्‍पेशल ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग औंड़िहार-गाजीपुर सिटी-फेफना के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलायी जायेगी.

-बरौनी से 26 से 31 जुलाई, 2022 को चलने वाली 15231 बरौनी-गोंड़िया एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग फेफना-गाजीपुर सिटी-औंड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औंड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी.

-आनन्द विहार टर्मिनस से 27 जुलाई, 2022 को चलने वाली 14018 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औंड़िहार-गाजीपुर सिटी-फेफना के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलायी जायेगी.

-रक्सौल से 30 जुलाई, 2022 को चलने वाली 15267 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग फेफना-गाजीपुर सिटी-औंड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औंड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी.

Tags: Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways, Irctc, North east railway

image Source

Enable Notifications OK No thanks