Indian Railways: UP-ब‍िहार और गुजरात जाने वालों के ल‍िए चलेंगी ये होली स्‍पेशल ट्रेनें, फटाफट बुक करा लें ट‍िकट


नई दिल्‍ली. रेलवे (Indian Railways) की ओर से यात्र‍ियों की सुव‍िधा के मद्देनजर आगामी होली पर्व (Holi Festival) पर कई और होली स्‍पेशल ट्रेनों (Holi Special Trains) का संचालन करने का न‍िर्णय ल‍िया है. यह सभी ट्रेनें उत्‍तर प्रदेश, ब‍िहार, गुजरात राज्‍यों के खास शहरों के ल‍िए संचाल‍ित होंगी. इन ट्रेनों के संचालन से होली पर्व पर घर जाने वाले लोगों को आवागमन की सुगम और आरामदायक सुव‍िधा म‍िल सकेगी.

उत्‍तर रेलवे (Northern Railway) के प्रवक्‍ता दीपक कुमार के मुताब‍िक आगामी होली पर्व के दौरान रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन के लिए रेलवे तीन जोड़ी और होली स्‍पेशल ट्रेनों का संचालन निम्‍नानुसार करेगी:-

ये भी पढ़ें: Indian Railways: होली पर घर जाने का बना रहे प्‍लान तो इन ट्रेनों में तुरंत करा लें बुक‍िंग, इन राज्‍यों के ल‍िए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

आनन्‍द विहार टर्मिनल-पटना-आनन्‍द विहार टर्मिनल आरक्षित होली स्‍पेशल
02364 आनन्‍द विहार टर्मिनल-पटना आरक्षित होली स्‍पेशल दिनांक 25.03.2022 तथा 28.03.2022 को आनंद विहार टर्मिनल से रात्रि 11.30 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सांय 05.30 बजे पटना पहुँचेगी.

वापसी दिशा में 02363 पटना-आनन्‍द विहार टर्मिनल आरक्षित होली स्‍पेशल दिनांक 23.03.2022 तथा 27.03.2022 को पटना से रात्रि 10.20 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सांय 03.15 बजे आनन्‍द विहार टर्मिनल पहुँचेगी. मार्ग में यह स्‍पेशल रेलगाड़ी कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जं., पं. दीन दयाल उपाध्‍याय,बक्‍सर, आरा और दानापुर स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

गया-दिल्‍ली जं.-गया आरक्षित होली स्‍पेशल
02398 दिल्‍ली जं;- गया होली स्‍पेशल रेलगाड़ी दिनॉंक 23.03.2022 एवं 26.03.2022 को दिल्‍ली जं. से सुबह 08.10 बजे प्रस्‍थान कर उसी दिन रात्रि 11.00 बजे गया पहुँचेगी. वापसी दिशा में 02397 गया- दिल्‍ली जं. होली स्‍पेशल दिनॉंक 22.03.2022 तथा 25.03.2022 को गया से सुबह 07.10 बजे प्रस्‍थान कर उसी दिन रात्रि 11.35 बजे दिल्‍ली जं. पहुँचेगी. मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी गाज‍ियाबाद, कानपुर, प्रयागराज जं., पं. दीन दयाल उपाध्‍याय जं., सासाराम और डेहरी-ऑन-सोन स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

मुजफ्फरपुर-वलसाड-मुजफ्फरपुर आरक्षित होली स्‍पेशल
05557 मुजफ्फरपुर-वलसाड आरक्षित होली स्‍पेशल दिनांक 22.03.2022 तथा 29.03.2022 को मुजफ्फरपुर से रात्रि 08.10 बजे प्रस्‍थान करके तीसरे दिन पूर्वाह्न 11.30 बजे वलसाड पहुँचेगी.

वापसी दिशा में 05558 मुजफ्फरपुर-वलसाड आरक्षित होली स्‍पेशल दिनांक 25.03.2022 तथा 01.04.2022 को वलसाड से सुबह 06.45 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सांय 07.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुँचेगी. मार्ग में यह स्‍पेशल रेलगाड़ी हाज़ीपुर, छपरा, मऊ, आजमगढ, अयोध्‍या छावनी, लखनऊ, कानपुर, इटावा, शमशाबाद टाऊन, आगरा छावनी, बयाना, गंगापुर सिटी, सवाईमाधोपुर, कोटा, नागदा, रतलाम, गोधरा, बडोदरा, भरूच और सूरत स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

Tags: Holi Special Trains, Indian Railways, Irctc, Northern Railways, Railway News

image Source

Enable Notifications OK No thanks