Indian Railways: छत्‍तीसगढ़ के अम्‍ब‍िकापुर के ल‍िए चलेगी वीकली स्‍पेशल ट्रेन, रेल मंत्री कल द‍िखाएंगे हरी झंडी


नई दिल्‍ली. रेलयात्रियों की सुविधा के लिए उत्‍तर रेलवे (Northern Railway) की ओर से छत्‍तीसगढ़ के अम्बिकापुर से हजरत निजामुद्दीन के बीच साप्‍ताहिक स्‍पेशल ट्रेन (Weekly Special Train) का संचालन क‍िया जा रहा है. इस ट्रेन के संचालन से यात्र‍ियों को द‍िल्‍ली, उत्‍तर प्रदेश, मध्‍य प्रदेश और छत्‍तीसगढ़ राज्‍यों के खास शहरों का रेल आवागमन सुगम हो सकेगा. इस साप्‍ताह‍िक ट्रेन की शुरूआत 14 जुलाई से की जा रही है. कल 14 जुलाई की सुबह रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) वर्चुअल माध्यम से इस कार्यक्रम में शामिल होंगे और नई दिल्ली के लिए ट्रेन का शुभारंभ करेंगे.

Indian Railways: श्रीमाता वैष्णो देवी के दर्शनों को जाने वाले श्रद्धालुओं को रेलवे की सौगात, सफर होगा और आसान 

उत्‍तर रेलवे प्रवक्‍ता दीपक कुमार के मुताबिक ट्रेन संख्‍या 00864 अम्बिकापुर-हजरत-न‍िजामुद्दीन साप्‍ताहिक स्‍पेशल की उद्घाटन सेवा दिनांक 14 जुलाई को अम्बिकापुर से सुबह 09.30 बजे प्रस्‍थान करके शुरू होगी जोक‍ि अगले दिन सुबह 04.35 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी. वातानुकूलित तथा शयनयान श्रेणी के कोचों वाली यह ट्रेन मार्ग में बिजूरी, अनुपपुर जं., शहडोल, कटनी मुडवारा, सौगोर,अगासोद, वीरांगना लक्ष्‍मीबाई, ग्‍वालियर,आगरा छावनी तथा मथुरा जं. पर ठहरेगी.

रेलवे अध‍िकार‍ियों के मुताब‍िक 04044/04043 हजरत निजामुद्दीन-अम्बिकापुर-हजरत निजामुद्दीन साप्‍ताहिक स्‍पेशल की नियमित सेवा दिनांक 19 जुलाई से चलेगी. इस रेलगाड़ी की नियमित सेवा का संचालन दिनांक 19 जुलाई से किया जाएगा. 04044 हजरत निजामुद्दीन-अम्बिकापुर साप्‍ताहिक स्‍पेशल दिनांक 19 जुलाई से प्रत्‍येक मंगलवार को हजरत निजामुद्दीन से रात्रि 11.00 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन सांय 07.30 बजे अम्बिकापुर पहुंचेगी.

वापसी दिशा में 04043 अम्बिकापुर-हजरत निजामुद्दीन साप्‍ताहिक स्‍पेशल की नियमित सेवा दिनांक 21 जुलाई से चलेगी. दिनांक 21 जुलाई से यह ट्रेन प्रत्‍येक बृहस्‍पतिवार को अम्बिकापुर से सुबह 07.15 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन सुबह 04.35 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी. वातानुकूलित तथा शयनयान श्रेणी के कोचों वाली यह ट्रेन मार्ग में बिजूरी, अनुपपुर जं., शहडोल, कटनी, मुडवाहा, सौगोर,अगासोद, वीरांगना लक्ष्‍मीबाई, ग्‍वालियर,आगरा छावनी तथा मथुरा जं. स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

Tags: Chhattisagrh news, Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways, Irctc, Northern Railways

image Source

Enable Notifications OK No thanks