Indian Railways: महाराष्‍ट्र-MP के इन खास शहरों के ल‍िए चलेगी वीकली सुपरफास्‍ट ट्रेन, फटाफट चेक करें ड‍िटेल


नई द‍िल्‍ली. रेलयात्र‍ियों की सुव‍िधा के मद्देनजर उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे (North Western Railway) की ओर से महाराष्‍ट्र के ल‍िए एक वीकली सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस ट्रेन (Weekly superfast train) चलाने का न‍िर्णय ल‍िया है. इस ट्रेन के संचालन से राजस्‍थान, मध्‍य प्रदेश और महाराष्‍ट्र के खास शहरों के ल‍िए आने जाने वाले यात्र‍ियों को बड़ा फायदा होगा. यह ट्रेन विशेष रूप से नागपुर-जयपुर-नागपुर के बीच संचालित की जाएगी.

उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार ट्रेन संख्या 22175, नागपुर-जयपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 07.04.22 से प्रत्येक गुरूवार नागपुर से 10.35 बजे रवाना होकर अगले दिन 10.30 बजे जयपुर पहुंचेगी. इसी प्रकार ट्रेन संख्या 22176, जयपुर-नागपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 08.04.22 से प्रत्येक शुक्रवार जयपुर से 17.15 बजे रवाना होकर अगले दिन 16.50 बजे नागपुर पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें: Indian Railways: अच्‍छी खबर, छत्‍तीसगढ़-MP के इन खास शहरों का सफर होगा और आसान, इन ट्रेनों में जुड़ेंगे एसी कोच, पढ़ें पूरी ड‍िटेल

यह ट्रेन मार्ग में पाधुरना, मुलताई, बेतुल, इटारसी, रानी कमलापति, भोपाल, सेहोर, शुजालपुर, बेरछा, उज्जैन, नागदा, रामगंज मण्डी, कोटा, चंदेरिया, भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर एवं किशनगढ़ स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

Tags: Indian Railways, Irctc, Railway News, Trains

image Source

Enable Notifications OK No thanks