इंडसइंड बैंक का मुनाफा वार्षिक आधार पर 51 फीसदी बढ़ा, शेयरधारकों को 8.5 रुपये प्रति शेयर लाभांश की सिफारिश


नई दिल्ली. निजी क्षेत्र के बैंक इंडसइंड बैंक को बीते वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में 1,400.05 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. यह इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में हुए 926.07 करोड़ रुपये के मुनाफे से 51.2 फीसदी अधिक है. जबकि यह अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में हुए 1241.39 करोड़ रुपये के मुनाफे से 12.8 फीसदी अधिक है.

बैंक की शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) दिसंबर तिमाही के 3,793 करोड़ रुपये से 5.1 फीसदी बढ़कर 3,985 करोड़ रुपये हो गई है. यह इससे पिछले वर्ष की समान तिमाही की एनआईआई से 12.7 फीसदी अधिक है.

ये भी पढ़ें- टाटा स्टील के शेयरधारकों के लिए खुशखबरी! मिल सकता है लाभांश, स्टॉक स्प्लिट पर भी होगी चर्चा

मुनाफे में 64 फीसदी वृद्धि
तिमाही के अलावा पूरे वित्त वर्ष में भी बैंक मुनाफे में ही रहा है. इसे वित्त वर्ष 21 की तुलना में 64 फीसदी अधिक मुनाफा हुआ है. 2020-21 में जहां बैंक को 2,929 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था वहीं, 2021-22 में यह बढ़कर 4804.6 करोड़ रुपये पहुंच गया है. पूरे वित्त वर्ष के एनआईआई की बात करें तो यह इससे पिछले वित्त वर्ष के 13,528 करोड़ रुपये से बढ़कर 15,000 करोड़ रुपये हो गया है.

कहां से कितनी कमाई, कितना खर्च
बैंक ने ब्याज के जरिए 7,860 करोड़ रुपये की कमाई की है. यह तिमाही आधार पर 2 फीसदी जबकि वार्षिक आधार पर 6 फीसदी अधिक है. इसके अलावा बैंक ने दूसरे स्रोतों से 1,905 करोड़ रुपये कमाए हैं जो तिमाही आधार पर 2 फीसदी और वार्षिक आधार पर 7 फीसदी अधिक है. खर्च की बात करें तो बैंक ने ब्याज देने में 3,875 करोड़ रुपये खर्च किए हैं जो वार्षिक आधार पर लभगग एकसमान रहा है. वहीं, तिमाही आधार पर यह करीब 2 फीसदी घटा है. दिसंबर तिमाही में बैंक ने ब्याज देने में 3,944 रुपये खर्च किए थे.

ये भी पढ़ें-  IndusInd बैंक के ग्राहकों को झटका, सेविंग्स अकाउंट पर घटाई ब्याज दरें, यहां चेक करें नए रेट्स

डिपॉजिट और एडवांस

वित्त वर्ष 2021-22 के अंत में बैंक के पास 2,93,349 करोड़ रुपये का डिपॉजिट है जो पिछले वित्त वर्ष के 2,55,870 करोड़ रुपये से 11 फीसदी अधिक है. वहीं एडवांस में 12 फीसदी बढ़त हुई है. बीते वित्त वर्ष में यह 2,39,052 करोड़ रुपये रहा और इससे पिछले वित्त वर्ष यह 2,12,596 करोड़ रुपये था. बैंक के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 8.5 रुपये प्रति शेयर के लाभांश की सिफारिश की है.

शेयरों की स्थिति
शुक्रवार को इंडसइंड के शेयर 1.10 फीसदी गिरकर 977.50 रुपये पर बंद हुए. वहीं, पिछले एक महीने में बैंक के शेयर 5.5 फीसदी ऊपर भागे हैं. एक साल में इसके शेयरों में 4.5 फीसदी की बढ़त दिखी है.

Tags: Bank

image Source

Enable Notifications OK No thanks