Inflation: आम आदमी को मिली राहत, थोक महंगाई जनवरी में घटकर 12.96 फीसदी पर आई


बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Mon, 14 Feb 2022 12:37 PM IST

सार

Wholesale Inflation Fell To 12.96% In January: महंगाई के मोर्च पर देश के आम आदमी को थोड़ी राहत मिली है। दरअसल, थोक महंगाई (मुद्रास्फीति) जनवरी 2022 में गिरकर 12.96 फीसदी (अनंतिम) के स्तर पर आ गई है। इससे पिछले महीने दिसंबर 2021 में यह आंकड़ा 13.56 फीसदी था।

प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : iStock

ख़बर सुनें

विस्तार

महंगाई के मोर्च पर देश के आम आदमी को थोड़ी राहत मिली है। दरअसल, थोक महंगाई (मुद्रास्फीति) जनवरी 2022 में गिरकर 12.96 फीसदी (अनंतिम) के स्तर पर आ गई है। इससे पिछले महीने दिसंबर 2021 में यह आंकड़ा 13.56 फीसदी था। गौरतलब है कि बीते साल नवंबर में थोक महंगाई अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई थी। नवंबर 2021 में 12 साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए थोक महंगाई दर 14.87 फीसदी के स्तर पर पहुंच गई थी। हालांकि, थोक महंगाई का आंकड़ा बीते कुछ समय से लगातार दोहरे अंकों में बना हुआ है। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks